रायपुर और भिलाई में महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को 14-15 घंटे छापामारी की। सबसे अंत में सीबीआई की टीम भिलाई से रवाना हुई।
टीम के जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल अपने समर्थकों के बीच पहुंचे और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। रायपुर से सीबीआई टीम लगभग सात बजे ही चली गई थी, लेकिन भूपेश बघेल और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर छापेमारी जारी रही और 09:15 बजे टीम निकली।
दुर्ग जिले के भिलाई स्थित अपने आवास परिसर में समर्थकों के बीच बघेल ने कहा कि अभी भी महादेव सट्टा चल रहा है और डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक सुरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को पकड़कर क्यों नहीं लाया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में प्रदीप मिश्रा के प्रवचन का भी उल्लेख किया और उनके संबंधों पर सवाल उठाए। बघेल ने कहा कि आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
बघेल ने बताया कि 15 दिन पहले ईडी ने भी छापामारी की थी। उन्होंने कहा, इन्हें (सीबीआई) और क्या मिलेगा? ईडी वाले जमीन और जायदाद की फोटो कॉपी ले गए थे और ये ओरिजनल ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वे शराब की जांच करने आते हैं और संपत्ति की जांच करते हैं। महादेव सट्टा को लेकर ना कोई सवाल पूछा गया और ना कोई दस्तावेज मिला। भूपेश बघेल ने सभी एजेंसियों को एक साथ आकर जांच करने की चुनौती दी।
बघेल ने रायपुर में बिना उनकी उपस्थिति के हुई छापेमारी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उन्हें एक नोटिस देकर दूसरी जगह भी छापा मारा गया। उन्होंने कहा कि रायपुर स्थित आवास से वे क्या ले गए, इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहां की जांच उनकी उपस्थिति में नहीं हुई और ना ही उन्हें बताया गया था।
बघेल ने आरोप लगाया कि उन्हें कांग्रेस का पंजाब प्रभारी बनाने से मिर्ची लगी है, इसलिए 15-15 दिन में छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले ईडी उनकी जमीनों के दस्तावेज ले गई, अब सीबीआई भी वही ले गई। उन्होंने यह भी बताया कि आज एक महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें वे सदस्य थे, लेकिन सीबीआई के आने के कारण वे नहीं जा सके।
*#WATCH | Bhilai, Durg: A huge number of supporters gather outside the residence of former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel.
— ANI (@ANI) March 26, 2025
CBI raids were underway at the residence in a case related to the Mahadev betting app. The CBI team left from his residence after 14 hours. pic.twitter.com/4FuQ1ee50u
आगरा में बीच सड़क पर मुस्लिम लड़कों द्वारा हिंदू स्कूली लड़कियों से अश्लीलता, CCTV फुटेज वायरल
धोनी का नंबर 9 पर बैटिंग करना! सहवाग ने उड़ाया मजाक, कहा, जल्दी आ गए!
टैक्स पर टैक्स! 2343 का IPL टिकट 4000 का, BCCI पर फूटा गुस्सा
महंगा होगा हरियाणा में सफर! 1 अप्रैल से टोल टैक्स में भारी वृद्धि
लालू राज में डूबता बिहार बन गया था, बोले जे.पी. नड्डा
रोहित बनाम सिराज: सिराज की घातक गेंद, रोहित हुए क्लीन बोल्ड!
ईद से पहले सौगात-ए-मोदी पर शिंदे का पलटवार: विपक्ष मुसलमानों में डर पैदा कर रहा
आईपीएल में गर्माया माहौल: हार्दिक पांड्या और साई किशोर में मैदान पर हुई तीखी बहस
मैदान पर भिड़े दो दोस्त, हार्दिक पंड्या और साई किशोर की तीखी नोंकझोंक!
IPL 2025: मुंबई इंडियंस को मात देकर गिल का बड़ा बयान, बताया जीत का राज