सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 का शानदार आगाज किया है। टीम के बल्लेबाजों ने पहले ही मैच में टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
ईशान किशन ने बल्ले से तबाही मचाते हुए शतक ठोका, तो ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने भी गेंदबाजों की दुर्गति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हैदराबाद का अगला मुकाबला अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ अपने ही होम ग्राउंड पर होगा।
लखनऊ के पास भी बैटिंग में एक से बढ़कर एक धुरंधर मौजूद हैं। हालांकि, दोनों टीमों की कमजोर कड़ी गेंदबाजी साबित हुई थी।
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात होना तय मानिए। ऐसे में हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन और ऋषभ पंत का होना आपकी टीम में बड़ा जरूरी है। क्लासेन ने पहले ही मैच में अपनी फॉर्म दिखा दी है। वहीं, पूरन ने पहले मैच में 75 रन ठोके थे। अगर पंत का दिन रहा, तो वे आपको भर-भरकर पॉइंट्स दिला सकते हैं।
बल्लेबाजी में ईशान किशन, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को मिस नहीं करना चाहिए। ईशान ने पहले ही मैच में शतक जड़ा था और कमाल की फॉर्म में दिख रहे थे। वे टॉप ऑर्डर में खेलेंगे तो अच्छे पॉइंट्स दे सकते हैं। ट्रेविस हेड कप्तान के लिए बेस्ट चॉइस होंगे। पहले मैच में हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन ठोके थे। अब तो वे एसआरएच के होम ग्राउंड पर खेलेंगे, तो उन्हें रोकना और भी मुश्किल होगा। मिचेल मार्श ने पहले मैच में 72 रन की पारी खेली थी।
ऑलराउंडर के तौर पर अभिषेक शर्मा और एडम मार्करम को अपनी टीम में रख सकते हैं। अभिषेक ओपनिंग करेंगे और कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। मार्करम टॉप ऑर्डर में खेलते हैं और गेंदबाजी भी करेंगे। ऐसे में साउथ अफ्रीका का यह स्टार खिलाड़ी ड्रीम टीम में आपकी बल्ले-बल्ले करा सकता है।
गेंदबाजी में पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर श्रेष्ठ विकल्प होंगे। कमिंस नई गेंद से गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देंगे। शार्दुल पहले ही मैच में अच्छी लय में दिखाई दिए थे। वे तूफानी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। शमी अगर अपने फॉर्म में रहे, तो वे अकेले दम पर आपको ढेरों पॉइंट्स दिलाने का दमखम रखते हैं।
SRH vs LSG ड्रीम टीम:
*It’s almost time 🔥#PlayWithFire | #SRHvLSG | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/WiQPtJYgwN
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 26, 2025
मैदान पर भिड़े दो दोस्त, हार्दिक पंड्या और साई किशोर की तीखी नोंकझोंक!
मैच के बीच बाबर आजम का अनोखा अंदाज: सलमान आगा को जड़ा सिर पर मुक्का!
नीलेकणी की भविष्यवाणी: UPI की तरह खरीदी-बेची जा सकेगी बिजली
गली में आशिकी: लड़के ने लड़की को गोद में उठाया, ऊपर से आई आवाज़, फिर...
नागपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने RSS संस्थापक हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि, मोहन भागवत से भी मिले
अमित शाह की पहली बैठक: नेताओं को 225 सीटों का लक्ष्य!
श्रीरामचरितमानस पाठ पर उलेमा का विरोध: यह गैर-संवैधानिक
GT vs MI: क्या हार्दिक पंड्या ने मैच के दौरान साई किशोर को दी गाली? जानिए मैदान पर क्यों हुआ बवाल
सिकंदर : क्या सलमान-रश्मिका की जोड़ी ने जीता दर्शकों का दिल? जानें फिल्म का हाल
PNB खाताधारकों के लिए चेतावनी! 10 अप्रैल तक KYC अपडेट करें, वरना अकाउंट हो सकता है बंद!