पटना पुलिस ने एशिया अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. सुरभि राज की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी डॉ. सुरभि के पति राकेश रोशन समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि हत्या में राकेश रोशन, अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मचारी और कुछ अन्य कर्मचारी शामिल थे। तकनीकी जांच और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने यह खुलासा किया है।
पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक-1 अतुलेश झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सुरभि के पति राकेश रोशन, देवर अतुल और अस्पताल के तीन स्टाफ शामिल हैं। राकेश रोशन के तीन भाई हैं, जिनमें से राकेश और सबसे छोटे भाई अतुल को गिरफ्तार किया गया है। मंझला भाई मुन्ना प्रॉपर्टी डीलर है।
जांच के दौरान पुलिस ने अपराध स्थल से लैपटॉप, विभिन्न सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद किए हैं। मृतक सुरभि राज का गोली लगा मोबाइल फोन और एक अन्य गिरफ्तार आरोपी मसूद आलम के पास से राकेश रोशन की गिरफ्तारी के दौरान ईवीआर बरामद किया गया।
22 मार्च को अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. सुरभि राज की गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था।
डॉ. सुरभि राज को 7 गोलियां मारी गई थीं, जिससे पूरे बिहार में सनसनी फैल गई थी। 22 मार्च को शाम 4 बजे अज्ञात अपराधी अस्पताल में घुसे और सुरभि राज को गोलियों से छलनी कर दिया था।
अस्पताल के गार्ड वीरेंद्र के अनुसार, अपराधी मुख्य द्वार से नहीं बल्कि दूसरे रास्ते से अंदर दाखिल हुए थे और हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में लिया और तत्परता से जांच करते हुए 3 दिनों के अंदर मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस अब हत्या के इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
*दिनांक 22.03.25 को #अगमकुआं थानांतर्गत स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल की संचालिका के गोली लगने से मृत्यु हो जाने की सूचना प्रतिवेदित हुई थी।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) March 25, 2025
कांड की गंभीरता को देखते हुए इसके सफल उद्द्भेदन हेतु वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा #तकनीकी एवं… pic.twitter.com/QbagPq0FMJ
क्या ऋषभ पंत ने संजीव गोयनका के डर से कहा, बूढ़ा जान से मार देगा? वायरल वीडियो का सच
8 साल में छोड़ा घर, अंपायरिंग से पेट भरा, अब दिल्ली के दबंग !
शुभमन गिल बने धोनी , गलत रिव्यू पर अंपायर भी हंसे!
वायरल वीडियो: साइकिल चालक ने की ऐसी लैंडिंग, पायलट भी हो गए फेल!
टीम इंडिया के कबड्डी कप्तान को बॉक्सर पत्नी ने पुलिस स्टेशन में पीटा, सीसीटीवी वीडियो वायरल!
कर्नाटक: विज्ञान प्रदर्शनी में आज़ाब-ए-क़ब्र का विवादित मॉडल, बुर्का बनाम जहन्नुम की कहानी!
27 करोड़, 0 रन: पंत पर दिखा भारी कीमत का दबाव!
रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया, वायरल हुए ये टॉप 10 मीम्स!
आगरा में सड़क पर हिंदू छात्राओं से अश्लीलता: मुस्लिम लड़कों का वीडियो वायरल, लव जिहाद का आरोप
6.6 करोड़ के हीरे के झुमके निगल गया चोर, पुलिस ने पेट से निकाला!