दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में गायक सोनू निगम के लाइव कॉन्सर्ट में छात्रों ने पत्थर और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
सोनू निगम 23 मार्च, रविवार को यूनिवर्सिटी में परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें बीच में ही अपना परफॉर्मेंस रोकना पड़ा। उन्होंने बेकाबू भीड़ से संयम बरतने की अपील की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉन्सर्ट में एक लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। सोनू निगम पर पत्थर और बोतलें फेंके जाने के बाद उन्होंने कहा, मैं आपके लिए यहां आया हूं ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूं कि आप इंजॉय ना करें, लेकिन कृपया ऐसा न करें।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनू निगम अपनी टीम के सदस्यों के लिए चिंतित थे। उन्होंने कहा कि अगर लोग स्टेज पर चीजें फेंकना जारी रखते हैं तो वे घायल हो सकते हैं। स्थिति नियंत्रण में आने पर उन्होंने अपना परफॉर्मेंस जारी रखा।
सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी परफॉर्मेंस के कई वीडियो पोस्ट किए हैं, लेकिन उन्होंने घटना के बारे में कुछ भी शेयर नहीं किया है।
फरवरी 2025 में भी सोनू निगम कोलकाता में एक म्यूजिक प्रोग्राम में आपा खो बैठे थे। भीड़ बार-बार कुर्सियों पर बैठने के बजाय खड़े होकर उनके परफॉर्मेंस को डिस्टर्ब कर रही थी, जिससे वे परेशान हो गए थे। उन्होंने कहा कि अगर भीड़ खड़ी होना चाहती है, तो उन्हें इलेक्शन के लिए खड़ा होना चाहिए।
*randomly made a plan to see sonu nigam live yesterday and i don’t regret it one bit 🤞😝 pic.twitter.com/Ae2u5JQY29
— iyaa 🕸 (@rafepennyvisc) March 24, 2025
मुस्कान के बाद अब साहिल को भी चाहिए सरकारी वकील!
अरे बैठो अपनी कुर्सी पर, पार्टी तोहरे हसबैंड का! - विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में तीखी नोक-झोंक
नागपुर में सोनू सूद की पत्नी व परिजन दुर्घटनाग्रस्त, कार के उड़े परखच्चे
सफेद साड़ी, काला कोट और चप्पल: लंदन की सड़कों पर ममता बनर्जी का सादगी भरा अंदाज
मुस्कान और साहिल का रोमांटिक वीडियो वायरल: सौरभ की हत्या के बाद मनाया हनीमून!
शुभमन गिल बने धोनी , गलत रिव्यू पर अंपायर भी हंसे!
ई बेचारी को कुछ नहीं आता : राबड़ी देवी पर नीतीश का तीखा वार, बिहार विधान परिषद में हंगामा
हार के बाद टीम मालिक ने हिसाब मांगा, ऋषभ पंत ने अपने अंदाज में दिया जवाब!
सोनू निगम के कॉन्सर्ट में पथराव और बोतलें, बीच में रोकना पड़ा परफॉर्मेंस!
बिहार: क्या तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार? कांग्रेस ने साफ़ की तस्वीर