दिल्ली विधानसभा में आज दिल्ली का बजट 2025-26 पेश किया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए दिल्ली की महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का आवंटन करने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही, उन्होंने झुग्गी बस्तियों और अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने की बात कही।
रेखा गुप्ता ने स्वयं को दीदी रेखा बताते हुए कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) को दिल्ली में लागू करने का भी ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण संबंधी जरूरतों और मजदूरी के नुकसान को पूरा करने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। इसके लिए 210 करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिसके तहत महिलाओं को एकमुश्त 21 हजार रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना को भी दिल्ली में लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस योजना को लागू नहीं होने दिया था। इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस दिया जाएगा, जिसके लिए 2144 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
#WATCH | In the Delhi Assembly, Delhi CM Rekha Gupta says, The Delhi government s budget this year is Rs. 1 lakh crores...
— ANI (@ANI) March 25, 2025
(Source: Delhi Assembly) pic.twitter.com/M8bT7WKdEL
हार के बाद गोयनका और पंत की मुलाकात, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
शुभमन गिल बने धोनी , गलत रिव्यू पर अंपायर भी हंसे!
किंग कोबरा से सीधा मुकाबला: शख्स ने पलक झपकते ही दबोची गर्दन, देखकर कांप उठेगी रूह
लखनऊ के मालिक सुन लो! हर जगह दादागिरी नहीं, ये ऋषभ हैं, केएल राहुल नहीं!
भारतीय Su-30MKI से पाकिस्तानी वायुसेना में हलचल, विशेष ट्रेनिंग का खुलासा
पानी में हाथ डालते ही शार्क ने खींचा, कैमरे में कैद खौफनाक मंजर
मुस्कान और साहिल का रोमांटिक वीडियो वायरल: सौरभ की हत्या के बाद मनाया हनीमून!
कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया इनकार, शिवसेना बोली – “अपने स्टाइल में देंगे जवाब, अपमान सहन नहीं करेंगे”
डीके शिवकुमार के संविधान वाले बयान पर संसद से सड़क तक हंगामा क्यों?
शराब प्रेमियों की मौज: एक बोतल के साथ दूसरी मुफ्त, पेटियां खरीदते दिखे लोग!