बाजार में एक महिला फल खरीद रही थी। उसका बच्चा उसके पास खड़ा था।
तभी एक आदमी आता है और बच्चे को लेकर भाग जाता है। महिला घबरा जाती है और बच्चे को बचाने के लिए उसके पीछे दौड़ती है।
कुछ दूर भागने के बाद वह आदमी वापस आता है और बच्चे को महिला को सौंप देता है। यह सब एक प्रैंक के नाम पर किया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस तरह के प्रैंक पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @love_donor_abhi नामक अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ये प्रैंक नाम का बवासीर बढ़ता ही जा रहा है और प्रैंक के नाम पर ये छपरी कुछ भी करते हैं।
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।
एक यूजर ने कमेंट किया, यार इनकी कुटाई क्यों नहीं करते लोग । दूसरे यूजर ने लिखा, “भीड़ को इसकी कुटाई करनी चाहिए थी और बाद में बोल देते कि यह बस प्रैंक था।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि उस आदमी को पकड़कर पीटना चाहिए।
यह घटना प्रैंक के नाम पर की जाने वाली हरकतों पर सवाल उठाती है। लोग इस तरह की संवेदनहीन हरकतों की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
ये प्रैंक नाम का बवासीर बढ़ता ही जा रहा है और प्रैंक के नाम पर ये छपरी कुछ भी करते है 🤬 pic.twitter.com/YcraQKwFjB
— Abhishek Rao (@love_donor_abhi) March 24, 2025
उंगली पर कट, फिर भी बरसाए छक्के: आशुतोष की दिलेरी का कोच ने खोला राज!
ई कानपुर है भईया! पैर टूटा तो अस्पताल बना पार्टी दफ्तर
हार के बाद टीम मालिक ने हिसाब मांगा, ऋषभ पंत ने अपने अंदाज में दिया जवाब!
सिकंदर ने बनाया सलमान खान के करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
विदेशी महिला को हिंदी पढ़ने में छूटे पसीने, वायरल हुआ वीडियो!
25-28 मार्च: भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी!
अफ्रीकी आदिवासियों ने पहली बार पी कोल्ड ड्रिंक, खोलने का तरीका देख दंग रह जाएंगे आप!
K.L. राहुल के बाद अब गोयनका की पंत के साथ तीखी बहस! वीडियो वायरल
किंग कोबरा से सीधा मुकाबला: शख्स ने पलक झपकते ही दबोची गर्दन, देखकर कांप उठेगी रूह
दिल्ली बजट: बिजली, सड़क, पानी पर ज़ोर, यमुना सफाई के लिए 500 करोड़!