राजस्थान के महान योद्धा राणा सांगा को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को देशद्रोही कहे जाने के बाद राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है।
इस बीच, फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार चाहर ने सोमवार को फतेहपुर सीकरी में आगरा गेट के सामने मेवाड़ के प्रतापी राजा राणा सांगा की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है।
सांसद चाहर ने कहा कि प्रतिमा के निर्माण में लगने वाला खर्च वे अपने सांसद निधि से देंगे। उन्होंने मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है, जिसमें प्रतिमा के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।
पत्र में चाहर ने उल्लेख किया है कि 16 मार्च 1527 को खानवा के मैदान में राणा सांगा और मुगल आक्रमणकारी बाबर के बीच युद्ध हुआ था। उन्होंने कहा कि वे सांसद निधि और जन सहयोग से फतेहपुर सीकरी में आगरा गेट के सामने राणा सांगा की प्रतिमा स्थापित कराना चाहते हैं।
राणा सांगा को गद्दार बताने वाले बयान पर भाजपा और राजपूत समाज के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कवि कुमार विश्वास ने भी इस विवाद में प्रवेश किया और सोशल मीडिया पर एक कविता साझा की।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में, कांग्रेस नेता तरुण पटेल ने एक विवादित बयान में बाबर को देश की एकता का सूत्रधार बताया और राणा सांगा को देशद्रोही कहा। पटेल ने कहा कि राणा सांगा ने ही इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को आमंत्रित किया था।
*“महाराणा सांगा”
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 24, 2025
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं ।
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,
उनसे कह दो यह देश… pic.twitter.com/AXBYgME6Ft
क्या आप 5 सेकंड में इस तस्वीर में छिपी मधुमक्खी को ढूंढ सकते हैं?
RCB से हार के बाद गायकवाड़ के बयान पर मचा बवाल!
आंगन में मौत का इंतज़ार: सामान रखते ही युवक पर ज़हरीले सांप का हमला
म्यांमार में भूकंप का कहर: ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें, थाईलैंड में भी मची तबाही
वीडियो लाइक नहीं किया तो थप्पड़ पड़ेंगे! नन्ही यूट्यूबर की धमकी वायरल
भूकंप से म्यांमार-थाईलैंड में तबाही, 150 से ज़्यादा की मौत, सड़कें फटीं, ज़िन्दगी तबाह
क्या विराट कोहली से DRS लेने की ट्रेनिंग लेंगे धोनी?
कोहली को बाउंसर मारकर इतराया गेंदबाज, विराट ने दिखाया रौद्र रूप!
धोनी की चीते सी रफ्तार ने सॉल्ट-कोहली को किया हक्का-बक्का!
धोनी का डबल धमाल: छक्कों की बौछार के साथ IPL इतिहास में रचा CSK के लिए नया कीर्तिमान