राणा सांगा पर विवाद: राजा भैया सपा सांसद पर बरसे, कहा - इतिहास के सत्य पुनर्लेखन का युग आ चुका है
News Image

समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा और बाबर को लेकर दिए गए बयान पर राजनीतिक घमासान मच गया है.

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा भारत लेकर आया था. उन्होंने राणा सांगा को गद्दार तक कह डाला.

उनके इस बयान पर प्रतापगढ़ के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.

राजा भैया ने सोशल मीडिया पर लिखा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा के विषय में जो अभद्र टिप्पणी की है, वो सत्य से परे तो है ही, हर देशभक्त और राष्ट्रवादी के लिए बहुत ही कष्टप्रद है.

राजा भैया ने आगे कहा, राणा संग्राम सिंह जिन्हें हम राणा सांगा के नाम से जानते हैं, उन्होंने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अनेक लड़ाइयाँ लड़ीं और जीतीं.

उन्होंने राणा सांगा के शौर्य का वर्णन करते हुए कहा कि महाराणा होते हुए भी युद्ध में सबसे आगे की पंक्ति में लड़ने वाले राणा सांगा ने शरीर पर 80 से अधिक घाव खाए, उनकी एक आंख और एक हाथ भी जाते रहे, लेकिन उनकी पीठ पर एक भी घाव नहीं था.

राजा भैया ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, तुष्टिकरण के चलते हमारे महानायकों को खलनायक और गद्दार कहा जा रहा है. देश का दुर्भाग्य है कि औरंगज़ेब जैसे आततायी और बर्बर शासक का महिमामंडन करने के लिए कुछ लोग अपने ही महानायकों को छोटा दिखाने की होड़ में लगे हैं.

राजा भैया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कुंठित लोग राजनीतिक स्वार्थवश, तुष्टिकरण के उद्देश्य से चाहे जो भी आरोप लगाएं, किंतु राणा सांगा देशभक्तों और राष्ट्रवादियों के लिए प्रातः स्मरणीय रहेंगे, सम्मान और श्रद्धा के पात्र रहेंगे.

उन्होंने आगे कहा, कैसी विडंबना है जिसने अपने पिता को कैद किया, भाइयों की हत्या करके कुत्तों को खिला दिया ऐसे औरंगज़ेब को चाहने वाले भी इस देश में हैं, जो अपने ही महानायकों के गौरवशाली इतिहास को झुठला रहे हैं. इतिहास के सत्य पुनर्लेखन का युग आ चुका है.

गौरतलब है कि बीते दिनों राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था, भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है... तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए. बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

16 बच्चों के बाद मौलाना ने मोदी को कोसा, कहा और बच्चे करूंगा!

Story 1

नोएडा में शराब पर बम्पर ऑफर: एक खरीदें, एक मुफ्त, दुकानों पर लगी लंबी कतारें!

Story 1

रवि किशन को मिला आईफा, सीएम योगी ने मंच पर ली चुटकी!

Story 1

मिसाइल सिटी का वीडियो जारी: ईरान ने दिखाई अपनी सैन्य ताकत

Story 1

गुजरात टाइटंस पर भारी पड़ी एक कैच छोड़ने की भूल, 41 रनों की पेनल्टी !

Story 1

मेरा बच्चा है तू! : शशांक सिंह ने रोका अय्यर का शतक, फैंस ने बताया दूसरा हार्दिक

Story 1

असम में बिजली हुई सस्ती: 1 अप्रैल से दरों में भारी कटौती!

Story 1

मेरठ हत्याकांड: फॉरेंसिक टीम की जांच, नशे में झूमती मुस्कान का वीडियो और केस के नए अपडेट

Story 1

सऊदी अरब में अप्रत्याशित मौसम: बर्फबारी, ओलावृष्टि और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Story 1

क्या लड़कियों को इस तरह के लड़के कभी पसंद नहीं आते? जानिए इन्सेल के बारे में विस्तार से!