कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
दूसरी ओर, शिवसेना (उद्धव गुट) कॉमेडियन के समर्थन में खड़ी दिखाई दे रही है. ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति कामरा के बयान को लेकर दो खेमों में बंट गई है. एक गुट कामरा के बयान का समर्थन कर रहा है, तो दूसरा उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.
शिंदे गुट के नेताओं ने कुणाल कामरा का कड़ा विरोध किया है. पार्टी नेताओं ने कॉमेडियन को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें सांप की दुम पर पैर नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कामरा को किराए का कॉमेडियन बताया और कहा कि वह कुछ पैसों के लिए उनके नेता पर टिप्पणी कर रहे हैं.
शिवसैनिकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की है और उस होटल पर भी हमला किया है, जहां कथित तौर पर कॉमेडियन ने यह वीडियो शूट किया था. तोड़फोड़ के इस मामले में शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
तोड़फोड़ को लेकर अपने खिलाफ दर्ज FIR पर शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल ने कहा कि यह कानून को हाथ में लेने की बात नहीं है, बल्कि आत्मसम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा को शिवसेना शैली में सबक सिखाया जाएगा और अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.
शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में FIR दर्ज़ की गई है.
भाजपा विधायक राम कदम ने कुणाल कामरा की उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को ओछी पब्लिसिटी करार दिया है. उन्होंने कहा कि कामरा जिस प्रकार की भाषा और बर्ताव देश के शीर्ष नेताओं और पत्रकारों के लिए करते हैं, अब समय आ गया है कि जहां भी वे मिलें, उन पर कालिख पोत दी जाए.
शिवसेना-UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एकनाथ शिंदे पर की गई कुणाल कामरा की टिप्पणी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कामरा ने जो कहा है, उसमें सच्चाई है और इस वीडियो से एकनाथ शिंदे की बची हुई इमेज भी खत्म हो जाएगी.
शिवसेना-UBT नेता संजय राउत ने कामरा की टिप्पणी के बाद तोड़-फोड़ को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में गुंडाराज लाया जा रहा है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा की गद्दार वाली टिप्पणी पर कहा है कि किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए.
कुणाल कामरा ने अपनी कॉमेडी के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर कथित रूप से अभद्र गाने गाए थे. इस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई और उन्होंने कामरा के खार स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद, सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है.
Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
आगरा में सड़क पर हिंदू छात्राओं से अश्लीलता: मुस्लिम लड़कों का वीडियो वायरल, लव जिहाद का आरोप
इरफान पठान कमेंट्री पैनल से बाहर: किस भारतीय खिलाड़ी की शिकायत पर हुई कार्रवाई?
बिजली हुई सस्ती! असम सरकार ने दरों में कटौती का किया ऐलान
राणा सांगा पर विवादित बयान: सपा सांसद के घर करणी सेना का हंगामा, पुलिसकर्मी घायल
सिराज का संघर्ष जारी: चौके पर चौका, फिर शर्मिंदगी!
वेनेज़ुएला से तेल खरीदने पर 25% टैरिफ़: भारत के लिए चिंता की बात?
रात के अंधेरे में रहस्यमयी महिला, घरों की घंटियाँ बजाकर होती है गायब!
मौलवी साहब भूले माइक बंद करना, खर्राटों से गूंजा इलाका, लोग हंस हंस कर हुए लोटपोट
हलाला की भयावह सच्चाई: महिला का दर्द छलका, ससुर ने कई महीने यौन संबंध बनाए
बीएसएनएल 5जी का इंतज़ार खत्म! जून 2025 में लॉन्च की उम्मीद, जियो और एयरटेल की बढ़ेगी टेंशन?