अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज और राजपूत योद्धा राणा सांगा को लेकर विवादास्पद बयान दिया है, जिससे विवाद और गहरा गया है.
रशीदी ने कहा कि शिवाजी महाराज ने मराठाओं के कई राजाओं को मारा और उनके राज्य पर कब्जा किया. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कोई इतनी बड़ी उपलब्धि नहीं है कि उन्हें इतना बड़ा बताया जाता है.
इतना ही नहीं, रशीदी ने राणा सांगा पर भी विवादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राणा सांगा बाबर को भारत लाए थे और उन्होंने कई राजपूत राजाओं को मारा था.
यह विवाद समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद शुरू हुआ है. सुमन ने कहा था कि बाबर को भारत राणा सांगा लाए थे और जो लोग खुद को बाबर की औलाद बताते हैं, वे राणा सांगा के गद्दार हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित मालवीय ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने सांसद रामजी लाल द्वारा राणा सांगा को गद्दार कहने का समर्थन कर रहे हैं, जो पूरे हिंदू समाज का अपमान है.
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी इस बयान की आलोचना की है और सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है जो इतिहास के महापुरुषों पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं. उन्होंने संसद सदस्यता रद्द करने का भी प्रस्ताव रखा है.
तुष्टिकरण में लिप्त सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने सांसद रामजी लाल द्वारा महान वीर राणा सांगा को गद्दार कहने का समर्थन कर रहे हैं। यह सिर्फ राजपूत समाज ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज का अपमान है। महाकुंभ पर भी लगातार की जा रही विकृत टिप्पणियाँ कोई अपवाद नहीं, बल्कि सपा की ओछी… https://t.co/DssV6WD8kC pic.twitter.com/Lonprd0bQn
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 23, 2025
आपसे यह नहीं कह... परफॉर्मेंस में सोनू निगम पर छात्रों ने फेंके पत्थर-बोतलें, फिर भी दिखाया सौम्य रूप
जब हमारे पिता लौंडा नाच करवाते थे... , तेजस्वी यादव ने सदन में लगाई लंका, गूंज उठा माहौल
ऋषभ पंत की चूक ने डुबोई लखनऊ की नैया, आखिरी ओवर में हुई भारी भूल!
इन किताबों से बनाऊंगी महल! बुलडोजर कार्रवाई में किताबे बचाती बच्ची
27 करोड़, 0 रन: पंत पर दिखा भारी कीमत का दबाव!
शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद का विवादित बयान: मैं अपने मियां के साथ जैसे चाहे खेलूं
कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया इनकार, शिवसेना बोली – “अपने स्टाइल में देंगे जवाब, अपमान सहन नहीं करेंगे”
फ्लो-फ्लो में निकल गया... समय रैना ने साइबर सेल के सामने मानी गलती?
कुलदीप यादव: अनिल कुंबले या मुरलीधरन नहीं, बनना चाहते हैं इस दिग्गज स्पिनर जैसे
दिल्ली फ्री बस सेवा: पिंक टिकट खत्म, अब बनेगा कार्ड!