आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट कर खुद का ही मजाक उड़ा दिया।
राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट किया गया वीडियो एक फिल्म का अंश है, जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोरे के अंदर छिपते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लगता है मानो टीम अपनी खराब गेंदबाजी पर शर्मिंदा है।
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, अब अंडरग्राउंड होने का वक्त आ गया है। यह कमेंट बताता है कि प्रशंसक भी टीम के प्रदर्शन से निराश हैं।
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के गेंदबाजों पर खूब कहर बरपाया। पहले ही ओवर से उन्होंने गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना शुरू कर दिया। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े।
हैदराबाद के लगभग सभी बल्लेबाजों ने दोगुनी स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं, राजस्थान के गेंदबाजों में रन लुटाने की होड़ लगी रही।
सबसे महंगे साबित हुए जोफ्रा आर्चर, जिन्होंने चार ओवरों में 76 रन दे डाले।
फजलहक फारुकी ने तीन ओवर में 49 रन, महीश तीक्षणा ने 4 ओवर में 52 रन, संदीप शर्मा ने चार ओवर में 51 रन और तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 44 रन लुटाए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन बनाए। यह आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी एसआरएच के नाम है, जब उन्होंने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे।
एसआरएच के लिए अपना पहला मैच खेल रहे इशान किशन ने 47 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन का योगदान दिया।
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 23, 2025
क्या ऋषभ पंत ने संजीव गोयनका के डर से कहा, बूढ़ा जान से मार देगा? वायरल वीडियो का सच
पटना: सुरभि राज हत्याकांड में पति, पत्नी और वो का पेच, साजिश का पर्दाफाश!
रात के अंधेरे में रहस्यमयी महिला, घरों की घंटियाँ बजाकर होती है गायब!
विदेशी महिला को हिंदी पढ़ने में छूटे पसीने, वायरल हुआ वीडियो!
27 करोड़, 0 रन: पंत पर दिखा भारी कीमत का दबाव!
कमरे में बंद कर पत्नी ने पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, चीखा - मम्मी बचाओ!
बीजेपी विधायक ने ACP का गला पकड़ा, वीडियो वायरल!
आशुतोष शर्मा का गुरु कौन? जिसने बनाए हैं 10 हजार से ज्यादा रन, मैच के बाद किया वीडियो कॉल
कभी तो बाहर आएगा... बर्दाश्त नहीं करेंगे : कुणाल कामरा पर भड़के शिंदे और मंत्री
सफेद साड़ी और चप्पल में ममता बनर्जी की लंदन के हाइड पार्क में दौड़