इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 शुरू हो चुका है और महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर फिर अटकलें तेज हैं.
धोनी ने अपने संन्यास की खबरों पर विराम लगाते हुए प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि जब तक वे चाहेंगे, चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए खेल सकते हैं.
धोनी ने कहा, मैं जब तक चाहूं सीएसके के लिए खेल सकता हूं. यह मेरी फ्रेंचाइजी है. अगर मैं व्हीलचेयर पर भी हूं, तो वे मुझे खींचकर लाएंगे.
धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है. सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में उनकी कप्तानी में जीत हासिल की थी. 2024 सीजन से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया.
सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि 43 साल की उम्र में भी उनका योगदान असाधारण है. उन्होंने उम्मीद जताई कि धोनी इस आईपीएल में भी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे.
गायकवाड़ ने कहा, टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं और कभी-कभी उन्हें उतनी अच्छी तरह से गेंद को हिट करने में मुश्किल होती है जितना वह (धोनी) अभी कर रहे हैं. निश्चित रूप से यह मुझ सहित हममें से कई लोगों को प्रेरित करता है. 43 साल की उम्र में वह जो कुछ भी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह असाधारण है.
गायकवाड़ ने धोनी की नेट प्रैक्टिस के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, उनकी ट्रेनिंग काफी हद तक उस पर केंद्रित है जो वह हासिल करने की कोशिश करते हैं या आईपीएल में उनकी भूमिका क्या होगी. जितना संभव हो उतने छक्के मारने की कोशिश वह करते हैं. सचिन तेंदुलकर भी 50 साल की उम्र में अभी की तरह ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि (धोनी के लिए) अभी कई साल बाकी हैं.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन उंगली की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. रियान पराग शुरुआती तीन मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि सैमसन केवल बल्लेबाज के रूप में भाग लेंगे. सैमसन इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं.
MS Dhoni said I can play for as long as I want for CSK - That is my franchise. Even if I am in a wheelchair, they will drag me . [Big smile - JioHotstar] pic.twitter.com/8CaDdRAS9p
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 23, 2025
तैश में कुर्सी से उठीं और दबा दिया पति का गला: बॉक्सर स्वीटी बूरा का मारपीट का VIDEO वायरल!
अब तो आकर रहेगी तबाही! इंग्लैंड के बीच पर मिला जलपरी जैसा रहस्यमय जीव, तस्वीरें देख दंग दुनिया
सीमेंट से खेली होली, छुड़ाने में छूटे पसीने!
मुस्कान और साहिल का रोमांटिक वीडियो वायरल: सौरभ की हत्या के बाद मनाया हनीमून!
नागपुर हिंसा: यह सिर्फ बदला लेने के इरादे से किया गया - आरोपी के भाई का आरोप
IPL 2025: हरभजन सिंह की टिप्पणी से मचा बवाल, आर्चर पर कसे तंज!
दिल्ली के लिए खुला खजाना! CM रेखा गुप्ता ने किया 1 लाख करोड़ का बजट पेश
जब राजू श्रीवास्तव ने फैमिली प्लानिंग पर लालू यादव का उड़ाया मजाक, तो लालू ने कुछ यूं दिया था रिएक्शन
मेरठ हत्याकांड: नशे में धुत्त मुस्कान और साहिल का बेफिक्र नाच, असली रंग आया सामने
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025: कल होगा जारी, यहां करें सबसे पहले चेक!