दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस वर्मा के घर लगी आग के बाद अब जले हुए नोट मिलने से मामला और गंभीर हो गया है। आग लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पैसों से भरे कमरे का वीडियो जारी किया था, जिसके बाद अब उनके घर के बाहर से 500 रुपये के जले हुए नोट बरामद हुए हैं।
रविवार सुबह NDMC के सफाई कर्मचारी तुगलक रोड पर सफाई कर रहे थे, तभी जस्टिस वर्मा के घर के बाहर उन्हें 20 से 25 जले हुए 500 के नोट पड़े मिले। कर्मचारियों के अनुसार, ये जले हुए नोट जस्टिस वर्मा के घर की बाउंड्री के ठीक बाहर पड़े थे।
जस्टिस वर्मा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि इन नोटों से उनका या उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वे मध्यप्रदेश में थे और जिस जगह नोट बरामद हुए हैं, वह एक स्टोर रूम है, जहां स्टाफ का आना-जाना रहता था।
सफाई कर्मचारी इंद्रजीत ने बताया कि वे उस इलाके में सड़कों से कूड़ा इकट्ठा करते हैं। कुछ दिन पहले सफाई करते समय उन्हें 500 रुपये के जले हुए नोटों के छोटे-छोटे टुकड़े मिले थे और अब कुछ और टुकड़े मिले हैं।
गौरतलब है कि जस्टिस वर्मा के 30 तुगलक क्रीसेंट स्थित सरकारी आवास में 14 मार्च को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आग लगी थी। दमकल विभाग के अनुसार, आग बुझाने के दौरान वहां से जले हुए नोट मिले थे।
15 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने CJI को बताया कि दिल्ली पुलिस के पास एक वीडियो है, जिसमें बोरे में जले हुए नोट मिले हैं। वीडियो देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए एक कमेटी बनाई और पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक की।
इस मामले की जांच के लिए CJI ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है, जिसमें जस्टिस शील नागू, जस्टिस संधावालिया और जस्टिस शिवरमन शामिल हैं। CJI संजीव खन्ना ने जस्टिस वर्मा को न्यायिक कार्य से दूर रहने के लिए कहा है।
#WATCH | Delhi: Burnt debris seen near the residence of Delhi High Court judge Justice Yashwant Varma. pic.twitter.com/PTI4vCVXY5
— ANI (@ANI) March 23, 2025
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025: 5 आसान तरीके, बिना इंटरनेट भी देखें परिणाम
अब सिर्फ एक रिचार्ज से चलाइये 3 सिम कार्ड! BSNL का धमाकेदार फैमिली प्लान लॉन्च
इरफान पठान आईपीएल कमेंट्री से बाहर! क्या कोहली पर टिप्पणी बनी वजह?
कनाडा में इंडियन लड़की पर हमला, गला दबाने की कोशिश, देखती रही भीड़!
चेन्नई: यूट्यूबर सावुक्कु शंकर के घर पर हमला, गटर का पानी और मल-मूत्र फेंका!
कंडोम लेकर आना : रिपलिंग के फाउंडर ने शेयर किए पत्नी के चैट, बेवफाई और उत्पीड़न के आरोप!
लोकसभा में पारित वित्त विधेयक 2025: ऑनलाइन विज्ञापनों पर राहत!
विराट कोहली के भगवान माने जाने वाले प्रशंसक के लिए मां ने लगाई गुहार, माफ़ी की अपील
ड्रामा न करो, दफा हो! - मेलबर्न में नेहा कक्कड़ के साथ हुआ ऐसा कि मंच पर ही फूट-फूटकर रो पड़ीं सिंगर
सफेद साड़ी और चप्पल में ममता बनर्जी की लंदन के हाइड पार्क में दौड़