औरंगजेब की कब्र का विवाद बढ़ता जा रहा है और अब राजनेता इसे और हवा दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के एक सांसद द्वारा संसद में औरंगजेब के मुद्दे पर दिए गए एक बयान ने देश भर में, खासकर राजस्थान में, राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। इस बयान पर राज्य की उपमुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
शनिवार को सपा नेता और सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आरोप लगाती है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, लेकिन बाबर को भारत कौन लाया? राणा सांगा तो इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को लेकर आए थे। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।
सुमन ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों का यह तकियाकलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। उन्होंने कहा कि भारत का मुसलमान तो बाबर को अपना आदर्श मानता ही नहीं है। वह मोहम्मद साहब और सूफी संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है। उन्होंने सवाल किया कि बाबर को भारत कौन लाया? राणा सांगा इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को लेकर आए थे।
सांसद सुमन के अनुसार, मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि बाबर की आलोचना तो करते हैं, लेकिन राणा सांगा की क्यों नहीं करते हैं। भाजपा ने सपा पर तुष्टीकरण की राजनीति करने और विदेशी आक्रमणकारियों का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने का आरोप लगाया है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था और उन्हें इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। कुमारी ने राणा सांगा के मेवाड़ और राजस्थान के लिए किए गए योगदान को सराहा। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष बिना उचित शोध और जानकारी के महाराणा प्रताप और राणा सांगा के खिलाफ बयान दे रहा है, जबकि उन्होंने मातृभूमि के लिए कई युद्ध लड़े।
भाजपा नेता संजीव बालियान ने रामजी लाल वर्मा के बयान को राजपूत और हिंदू समाज का अपमान बताया और सपा से माफी मांगने की मांग की है। वहीं, मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं, जबकि औरंगजेब देश का दुश्मन था। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा ने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं।
सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 22, 2025
ससंद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान… pic.twitter.com/rPSmwVzpiy
आर्मी चीफ की बैठकों और आतंकी चेतावनी से बांग्लादेश में तख्तापलट की अफवाहें तेज़
ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, टिप्पणी को बताया असंवेदनशील
आवारा कुत्तों से बचने के लिए स्कूटी सवार का अनोखा तरीका, वीडियो वायरल!
अफ्रीकी आदिवासियों ने पहली बार पी कोल्ड ड्रिंक, ढक्कन खोलने में छूटे पसीने, फिर दांतों से किया कमाल!
रवि शास्त्री की टॉस में बड़ी चूक, अय्यर और गिल रह गए हैरान, मांगनी पड़ी माफी
आसमान में कलाबाजी करते हुए टकराए दो विमान, टूटते तारों की तरह गिरे टुकड़े
बिहार: क्या तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार? कांग्रेस ने साफ़ की तस्वीर
यूपी में शराबियों की बहार: एक खरीदें, एक मुफ्त ऑफर से मधुशालाओं में उमड़ी भीड़!
नन्ही बच्ची की प्रार्थना ने जीता दिल, इतनी शक्ति हमें देना दाता गाते हुए वीडियो वायरल
बाल-बाल बचे! चौराहे पर दो बाइकों की ज़बरदस्त टक्कर होते-होते रही