भारत सरकार ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने भारतीय सेना के लिए एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) की खरीद को मंजूरी दे दी है, जिसकी कुल लागत लगभग 7,000 करोड़ रुपये है.
जानकारी के अनुसार, भारत 307 ATAGS खरीदेगा. इन्हें पाकिस्तान और चीन सीमा पर तैनात किया जाएगा. इसे भारत का बोफोर्स भी कहा जा रहा है. इसमें लगे 65 फीसदी से अधिक सामान भारत में बना है. नेविगेशन सिस्टिम, म्यूजल वेलोसिटी रडार और सेंसर भारत में तैयार किए गए हैं, जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी.
यह 155 मिमी 52-कैलिबर की तोप है, जिसे पूरी तरह से भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है, जो देश की रक्षा उत्पादन क्षमता को दर्शाता है.
ATAGS की मारक दूरी 48 किलोमीटर से अधिक है, जो इसे दुश्मन के ठिकानों पर दूर से ही प्रभावी प्रहार करने में सक्षम बनाती है. इसमें ऑल-इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम शामिल है, जो संचालन में विश्वसनीयता और सटीकता सुनिश्चित करता है.
ATAGS को केवल 2 मिनट में तैनात किया जा सकता है, जिससे युद्ध के दौरान तेजी से प्रतिक्रिया संभव होती है. यह 1 मिनट में 5 गोले दाग सकती है.
ATAGS को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय निजी उद्योग भागीदारों के बीच सहयोग से बनाया गया है. यह माइनस 35 से लेकर 75 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी काम कर सकती है.
इन तोपों की तैनाती से भारतीय सेना की तोपखाना क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा मजबूत होगी. स्वदेशी हथियार प्रणालियों की खरीद से देश की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा और विदेशी निर्भरता कम होगी. इस परियोजना से देश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और रक्षा उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा.
साल 2013 में ATAGS का विकास शुरू हुआ था. इसका पहला सफल परीक्षण 14 जुलाई 2016 को किया गया था. इन तोपों को 2017 में रिपब्लिक डे परेड में शामिल किया गया था. ये 105 एमएम और 130 एमएम की पुराने तोपों का स्थान लेंगी. ऐसा कहा जाता है कि दुनिया के किसी भी देश के पास ऐसी तोप नहीं है.
🚨 #BREAKING | Make in India 🇮🇳: Indian Army approves a $810 MN deal for 307 ATAGS!
— The UnderLine (@TheUnderLineIN) March 22, 2025
✅ Range: 45-48 km
✅ Includes 327 gun-towing vehicles
✅ Developed by DRDO, built by Bharat Forge & Tata Advanced Systems
Boosting firepower with indigenous tech! 🔥
📹: Manish Prasad… pic.twitter.com/RgAMEkXzbM
कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को बताया गद्दार , शिवसेना कार्यकर्ताओं में आक्रोश
कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर संसद में कांग्रेस की घेराबंदी, नड्डा और रिजिजू ने उठाए सवाल!
कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण: संसद में कांग्रेस की घेराबंदी, नड्डा और रिजिजू ने उठाए सवाल
हरभजन सिंह विवादों में: जोफ्रा आर्चर पर नस्लभेदी टिप्पणी, काली टैक्सी...
कहीं बलात्कार तो कहीं..., गुस्से से लाल हुईं जया बच्चन, स्वरा भास्कर भी नाराज!
गद्दार टिप्पणी के बाद, कुणाल कामरा ने दिखाई संविधान की कॉपी - यही एकमात्र रास्ता है!
अब स्मार्टफोन चोरों की खैर नहीं! सरकार ने पकड़ा नया तरीका, ऐप से मची धूम
गाजियाबाद: हिजाबी महिलाओं समेत इसराइल ने घर में घुसकर परिवार को पीटा!
धोनी ने मैदान पर दिखाया मस्ती भरा अंदाज़, दीपक चाहर को मारा बल्ला!
एकनाथ शिंदे पर मज़ाक: कुणाल कामरा को शिवसेना की चेतावनी, शूटिंग स्थल पर तोड़फोड़