मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला फिर से सुर्खियों में है. महाराष्ट्र की राजनीति में इससे खलबली मच गई है.
8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से दिशा की मौत हो गई थी. उनकी मौत के छह दिन बाद, 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी अपने घर में मृत पाए गए थे.
दिशा के पिता, सतीश सालियान, ने शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. बॉम्बे हाई कोर्ट 2 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगा.
इस बीच, भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि दिशा सालियान का नाम आने पर आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे इतने डरे हुए क्यों हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे सत्ता में थे, तब उन्होंने इस मामले को दरकिनार कर सबूत मिटा दिए. उन्होंने पूछा कि वे किसे बचाने की कोशिश कर रहे थे?
दिशा के पिता सतीश सालियान ने इस मामले की सीबीआई से नए सिरे से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने आदित्य ठाकरे पर एफआईआर दर्ज करने का भी आग्रह किया है.
हालांकि, आदित्य ठाकरे अपने ऊपर लगे आरोपों को उन्हें बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनके परिवार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि आज जब न्यायपालिका ने याचिका स्वीकार कर ली है तो यह किसी योग्यता के आधार पर की गई होगी. उन्होंने कहा कि सत्ता में देवेंद्र फडणवीस सरकार है और वह किसी को नहीं छोड़ेंगे. दिशा सालियान के परिवार को जरूर न्याय मिलेगा. आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे को जवाब देना होगा कि दिशा का नाम आने पर वे क्यों डर रहे हैं.
कोर्ट में दायर अपनी याचिका में, दिशा के पिता सतीश सालियान ने गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि दिशा के साथ मारपीट और बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने दावा किया कि कुछ प्रभावशाली राजनीतिक लोगों ने मामले को दबाने की साजिश रची.
दिशा सालियान, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं. 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से उनकी मौत हुई थी. उनकी मौत के 6 दिन बाद यानी 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए. उनकी मौत को आत्महत्या का मामला बताया गया, लेकिन एक्टर के परिवार का कहना है कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते. दिशा के साथ सुशांत के परिवार भी न्याय की मांग करता आया है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: BJP MLA Ram Kadam says, Why do Aaditya Thackeray and Uddhav Thackeray get so scared after Disha Salian s name is taken?.. When they were in power, they brushed aside this matter. The proof was erased. Who were they trying to protect? Does Disha s… pic.twitter.com/0qTGFxbjyP
— ANI (@ANI) March 22, 2025
IPL 2025: KKR-RCB मैच में विराट कोहली बने ग्रैंडमास्टर , स्कोरकार्ड की गलती पर हँसे फैंस
आगरा में बीच सड़क पर हिंदू लड़कियों से अश्लीलता: CCTV फुटेज वायरल, आक्रोश
मौलवी साहब ने माइक बंद करना भूला, खर्राटों से गुंजा इलाका!
सपा सांसद के बयान पर बवाल: जीभ काटने पर हिंदूवादी संगठन देगा एक लाख!
नक्सली संगठन को दोहरा झटका: 26 ढेर, 22 का आत्मसमर्पण, लाखों के इनामी भी शामिल
सौरभ राजपूत हत्याकांड: मौत से पहले का आखिरी वीडियो सामने आया!
येशू-येशू वाले पादरी बजिंदर का वायरल वीडियो: महिला का गला पकड़ा, थप्पड़ मारा, किताब से पीटा
डरे हुए हैं तेजस्वी यादव! बीजेपी नेता ने किया बड़ा दावा
हम तुझे छोड़ेंगे नहीं : मुजफ्फरनगर में दलित नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार पर उबलता तेल डाला
संभल जामा मस्जिद अध्यक्ष गिरफ्तार, भीड़ भड़काने का आरोप