नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है और कोर्ट में पेशी के दौरान मेडिकल ट्रीटमेंट की मांग की है। कोर्ट ने इसके बाद फहीम खान को मजिस्ट्रियल कस्टडी रिमांड (MCR) में भेज दिया है।
महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद के बीच, नागपुर में 17 मार्च को दो गुटों में झड़प हुई थी, जिसके बाद आगजनी और पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने फहीम खान को इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है और उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है।
सहायक सरकारी वकील मेघा बुरंगे ने बताया कि फहीम खान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। उन्होंने कहा, उसने जो अपराध किया है, वह बहुत गंभीर है। जांच चल रही है। जांच में मिलने वाले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फहीम खान ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया, लेकिन किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी का नाम नहीं बताया।
वकील के अनुसार, कोर्ट ने फहीम खान से पूछा कि उसके साथ किसने दुर्व्यवहार किया, लेकिन उसने किसी की पहचान नहीं बताई। उसने सिर्फ इतना कहा कि उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया है, जिसके चलते उसे मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है। कोर्ट ने आदेश दिया कि उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा जाए। उसे भर्ती कराया गया और उसका MCR लिया गया, साथ ही पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) का अधिकार सुरक्षित रखा गया।
वकील बुरंगे ने आगे कहा, इस मामले में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं। अगर उनकी संलिप्तता का पता चलता है, तो उन्हें हिरासत में लिया जाएगा और कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
फहीम खान पर आरोप है कि उसने माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के नेता के तौर पर 500 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा किया और हिंसा को बढ़ावा दिया। आरोप है कि उसने 17 मार्च को लोगों को बरगलाया और एक जगह इकट्ठा किया। फहीम खान ने कथित तौर पर पुलिस से तीखी बहस की और फिर सड़क पर बैठ गया, जिसके बाद शहर में हिंसा भड़क उठी।
नागपुर हिंसा की जांच में जुटी पुलिस ने अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया है और इस मामले में 4 नई एफआईआर दर्ज की हैं। पहले से ही पांच मुकदमे दायर किए जा चुके थे। नई एफआईआर में फहीम खान और 5 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। फहीम खान समेत अन्य के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। साइबर क्राइम की टीम ने ऐसे ही 100 के करीब झूठ फैलाने वाले पोस्ट वेरिफाई किए हैं।
*#WATCH | Nagpur violence | Assistant Public Prosecutor Megha Burange says, ...The crime he committed is very serious. Investigation is underway. Further action will be taken based on whatever is established through investigation and whatever evidence we get...He (prime accused… pic.twitter.com/HM2Oz71HPX
— ANI (@ANI) March 21, 2025
491 दिनों तक खाने की भीख मांगी, इजराइली बंधक ने सुनाई हमास की दर्दनाक कैद की कहानी
IPL ट्रॉफी जीतने के लिए पंजाब किंग्स का अनोखा प्रयास: कोच रिकी पोंटिंग ने की पूजा!
राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार की अजीब हरकतें ! क्या मानसिक स्थिति ठीक? तेजस्वी का तंज
सलमान खान की सिंकदर का पहला रिव्यू आया सामने, जानिए कैसी है फिल्म!
बुमराह से भिड़ना पड़ा भारी! भारतीय फैंस के गुस्से से डरकर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा सोशल मीडिया
खालिस्तान विरोधी रुख हिंदू सांसद चंद्र आर्य को पड़ा भारी, चुनाव लड़ने से वंचित
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर सिराज का पलटवार, रोहित शर्मा के बयान पर सवाल?
AAP में बड़ा फेरबदल: सिसोदिया को पंजाब, भारद्वाज को दिल्ली की कमान!
अनार बम मुंह में फंसाकर बंदे ने मचाया तहलका, बारात में छा गए अंकल रॉक्ड !
दिशा सालियान मामला: क्या आदित्य ठाकरे जाएंगे जेल? मायानगरी में भूचाल!