लखनऊ: मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की गिरफ्तारी से सनसनी फैल गई है। दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बुधवार शाम सौरभ का शव उसके घर लाया गया। कपड़े में लिपटे शव को देखकर सौरभ की मां रेणु देवी का कलेजा फट गया। एंबुलेंस से शव के पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। मां और बहन चिंकी लाश से लिपटकर रोने लगे। मां बेटे की छाती पर सिर पटक-पटक कर रो रही थीं, जिसे देखकर सबकी आंखें नम हो गईं।
मां और बेटी आखिरी बार सौरभ का चेहरा देखना चाहती थीं, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने कपड़े हटाने से मना कर दिया। सौरभ के शरीर को चार टुकड़ों में काटा गया था और फिर ड्रम में डालकर मसाले से पैक कर दिया गया था। आंगन में रखी पोटली में सिमटे सौरभ 9 साल बाद घर लौटे थे।
मां अपने बेटे के लिए उस वक्त को कोस रही थी जब सौरभ को मुस्कान से इश्क हुआ था। उसने बेटे के लिए सब कुछ बर्दाश्त किया, यहां तक कि उस बहू को भी जो हमेशा लड़ती-झगड़ती थी। उसी बहू ने सौरभ को मांस के टुकड़ों में बदल दिया।
सौरभ की मां रोते हुए बोली कि वह अभागन है जो अपने बेटे का आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख पाई। देर शाम मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में सौरभ का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सौरभ और मुस्कान की 6 साल की बेटी पीहू अब अपनी नानी के साथ रहेगी। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा कि पीहू ज्यादातर उनके पास ही रही है और वह अपनी नातिन को अच्छे से पढ़ाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी बहुत शातिर है।
बताया जाता है कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी, जिसके कारण उसे घर से निकाल दिया गया था। हत्या से एक रात पहले वह अपनी मां से मिलने गया था। मां ने उसे कोफ्ते दिए थे, जिसमें मुस्कान ने नींद की दवा मिला दी थी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा पीने के बाद साहिल ने मुस्कान से कहा कि यह अच्छा काम है और इससे एक नई जिंदगी की शुरुआत होगी। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया।
*आंगन में रखी पोटली में सिमटे सौरभ 9 साल बाद घर लौटे है. सौरभ की लाश की छाती पर मां सिर पीट रही है
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 19, 2025
कोस रही है उस वक्त को जब #मेरठ के सौरभ को मुस्कान से इश्क हुआ था. बेटे के लिए सब कुछ बर्दाश्त किया. उस बहू को भी जो हमेशा लड़ती-झगड़ती थी. उसी बहू ने सौरभ को मांस के कुछ टुकड़ों… pic.twitter.com/EOVAzEsHtn
कोर्ट में गूंजा प्यार भरा नगमा, तलाक बचाने के लिए पति ने किया अनोखा कारनामा
पानी में मौत से खेल! वाटर पार्क में युवकों की बेवकूफी भरी हरकत वायरल
पुणे: वेतन कटौती से नाराज़ ड्राइवर ने बस में लगाई आग, 4 कर्मचारी जिंदा जले
विधायकों का बढ़ेगा वेतन! मंत्री का बड़ा दावा
राष्ट्रगान बजते समय हंसे नीतीश कुमार, वीडियो से सियासी भूचाल!
मोटापा विरोधी अभियान: देवड़ा ने PM की तारीफ की, US का उदाहरण दे बताया क्यों जरूरी है मोटापा रोकना
मेट्रो में धक्का! फिर जो हुआ, देखकर रह जाएंगे दंग
जड़ से खत्म करना पड़ेगा : नेजा मेला विवाद पर महंत दीनानाथ का बड़ा बयान
बीजापुर मुठभेड़: 18 नक्सलियों की शिनाख्त, 53 लाख का इनाम, शहीद जवान को अंतिम विदाई
आईपीएल में बड़ा बदलाव! बीसीसीआई ने हटाया 5 साल पुराना बैन, गेंदबाजों को फायदा