पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार (20 मार्च, 2025) की शाम पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 का शुभारंभ कर रहे थे.
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार की ओर देखकर हंसने लगे. उन्होंने प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात करने की कोशिश की.
हालांकि, दीपक कुमार ने इशारों में सीएम को स्थिति संभालने की कोशिश की. सीएम नीतीश कुमार दोबारा उनके कंधे पर हाथ रखने लगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान ताली भी बजाने लगे.
इतना ही नहीं, बल्कि जब उन्हें प्रतीक चिह्न दिया गया तो वह उसे लेकर दौड़ते हुए गए और एक मीडियाकर्मी को भरे मंच से दे दिया.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना का वीडियो एक्स (X) पर शेयर करते हुए तंज कसा है.
तेजस्वी यादव ने लिखा, कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए मा. मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों का तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं. कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं तो कभी राष्ट्रगान का!
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.
आरजेडी के एक्स हैंडल से नीतीश कुमार को टैग करके लिखा गया, राष्ट्रगान बजते समय यह कैसा व्यवहार है? बार-बार नीतीश कुमार जी के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोग क्या बेवजह आशंका जता रहे हैं?
*कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों का तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।
कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/DMraH5fMzK
खिड़की वाली सीट की जिद पड़ी भारी, महिला को गंवानी पड़ी नौकरी!
सिकंदर: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी करेगी कमाई? जानिए अनुमान
हाई कोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा केस: आग बुझाने में कैश नहीं मिला, सुप्रीम कोर्ट का स्पष्टीकरण
मेरठ: मुस्कान के खूंखार इरादे भांप नहीं पाया सौरभ, आखिरी डांस का वीडियो वायरल
AAP का बड़ा फेरबदल: सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष
पुणे: वेतन कटौती से नाराज़ ड्राइवर ने बस में लगाई आग, 4 कर्मचारी जिंदा जले
दिल्ली हाईकोर्ट जज के बंगले में आग, नकद का भंडार और तबादले का राज!
पाकिस्तान की जीत के बाद क्या सलमान आगा ने साधा बाबर-रिजवान पर निशाना?
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर सिराज का पलटवार, रोहित शर्मा के बयान पर सवाल?
मुश्किलों में घिरे प्रकाश राज के पास कितनी दौलत, सट्टेबाजी विवाद पर क्या है कहना?