दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र कुमार को पत्र लिखकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार के अधिकारी विधानसभा सदस्यों के पत्रों, फोन कॉल और संदेशों का जवाब नहीं दे रहे हैं.
स्पीकर ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में प्रशासनिक सचिवों, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, डीडीए और अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों को स्थिति से अवगत कराएं.
विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग, दिल्ली सरकार और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए सरकारी निर्देशों को दोहराने की तत्काल आवश्यकता है.
इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कटाक्ष किया है.
भारद्वाज ने कहा कि पिछले दस वर्षों में दिल्ली के अधिकारियों को यही सिखाया गया कि मंत्रियों और विधायकों की बात नहीं सुननी है, उनके फोन नहीं उठाने हैं और पत्रों का जवाब नहीं देना है.
उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, अब बीजेपी की सरकार बनी है, तो अफसरों की मनमानी समझ आ रही है. पहले यही बीजेपी इन्ही अफसरों की तरफदारी करती थी, अब उन्हें कर्तव्य सिखाया जा रहा है. आज बीजेपी को समझ आया है कि प्रजातंत्र को कमजोर करने से देश और जनता का सिर्फ नुक़सान ही होता है.
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के दौरान भी अधिकारियों पर निर्देशों का पालन न करने के आरोप लगते रहे थे. आप का दावा था कि अधिकारी उनके मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, और यह केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है.
दस साल तक दिल्ली के अफसरों को सिखाया गया कि मंत्री और विधायकों की बात नहीं सुननी। विधायकों और मंत्रियों के फ़ोन नहीं उठाने, चिट्ठी का जवाब नहीं देना।बात बात पर आम आदमी पार्टी को ज्ञान देने वाले आज ख़ुद परेशान हैं ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) March 20, 2025
अब भाजपा की सरकार बनी तो अफसरों की मनमानी समझ आ रही है । पहले… pic.twitter.com/N6m1F17gRu
BSF आईजी राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, टेकनपुर में थे पदस्थ
जम्मू-कश्मीर: पूर्व विधायक और बीजेपी नेता फकीर मोहम्मद खान ने की आत्महत्या
आईपीएल में बड़ा बदलाव! बीसीसीआई ने हटाया 5 साल पुराना बैन, गेंदबाजों को फायदा
नागपुर दंगों के लिए विक्की कौशल नहीं, थर्ड रेट अभिनेत्री जिम्मेदार: अभिनेता का ट्वीट
लखनऊ की सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, हरकतें देखकर लोग दंग!
स्पाइडरमैन जैसा कैच! तेंदुलकर भी हुए हैरान
मोदी चले जाएंगे, भारत में सिर्फ इस्लाम रहेगा! - कट्टरपंथी मौलाना की भयंकर चेतावनी
सौरभ हत्याकांड: कैसा था साहिल का कमरा, जहां मुस्कान संग बिताए थे पल?
IPL 2025: धोनी के संन्यास की खबर से हलचल, जानिए सच्चाई!
9 साल बाद पोटली में बंद होकर घर लौटा सौरभ, मां का कलेजा फटा