मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने प्रदर्शन का नया तरीका अपनाया है। कांग्रेस के विधायक रावण के भाई कुंभकरण बनकर सड़कों पर उतरे, जो अपनी गहरी नींद के लिए जाने जाते हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में बहुत सारे घोटाले हो रहे हैं, लेकिन मोहन यादव सरकार की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस के इस अनोखे विरोध के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नुक्कड़ नाटकीय विरोध का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कुंभकरण 6 महीने सोकर जाग जाता था! किंतु मोहन यादव सरकार की नींद ही नहीं टूट रही है! आज कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में जनहित के मुद्दों की ओर पीठ करके चैन की नींद सो रही बीजेपी सरकार को जगाने की कोशिश की।
वीडियो में एक विधायक कुंभकरण बने सड़क पर सो रहे हैं। उनकी आंखों पर पट्टी है। आसपास बैठे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उन्हें चारों ओर से घेरकर भोपा बजा बजाकर जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुंभकरण के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
कुछ समय बाद कुंभकरण उठकर कहता है, मैं मध्य प्रदेश की सरकार हूं। मैं कुछ भी कर सकता हूं। कोई भी घोटाले कर सकता हूं। इस पर उमंग सिंघार कहते हैं, सरकार! प्रदेश की जनता के लिए तुम्हें न्याय करना पड़ेगा। यह सुनकर कुंभकरण हंसने लगता है और फिर कांग्रेस नेता जागो सरकार जागो के नारे लगाने लगते हैं।
प्रदर्शन में कुंभकरण बने कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कहते हैं, कुंभकरण बनकर हमने यह बताया है कि सरकार कुछ भी कर सकती है। हम कुंभकरण इसलिए बने हैं क्योंकि सरकार सोई हुई है। युवाओं को रोजगार देना था, किसानों को एमएसपी देनी थी, उन्हें बीमा देना था, सरकार ये बातें नहीं करती है। यह सरकार अहंकार का शिकार हो चुकी है, केवल भटकाती है।
उमंग सिंहार ने कहा, सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मध्य प्रदेश में परिवहन, नर्सिंग, पटवारी परीक्षा घोटाले जैसे कई घोटाले हो चुके हैं। संविदा शिक्षकों को नौकरी नहीं मिल रही है। शिक्षाकर्मी परेशान हैं, किसान परेशान है। ऐसा लगता है कि एमपी सरकार घोटाले का इलाज नहीं करना चाहती, न बड़े मगरमच्छों को पकड़ना चाहती है। विपक्ष का काम है सरकार को जगाना। सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है, इसलिए हमने उन्हें जगाने का प्रयास किया है।
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री लखन पाल ने विपक्ष के इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है, न कोई कार्यक्रम है। वे सिर्फ विधानसभा में आकर हल्ला मचाते हैं और कुछ नहीं करते।
कुंभकरण 6 महीने सोकर जाग जाता था! किंतु @DrMohanYadav51 सत्ता की नींद ही नहीं टूट रही है! आज @INCMP विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष श्री @UmangSinghar जी ने नेतृत्व में, जनहित के मुद्दों की ओर पीठ करके, चैन की नींद सो रही @BJP4MP सरकार को जागने की कोशिश की! pic.twitter.com/tbvuSrygdO
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 20, 2025
मेट्रो में धक्का! फिर जो हुआ, देखकर रह जाएंगे दंग
राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार की बातचीत और हंसी, वीडियो वायरल, विपक्ष ने साधा निशाना
राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश की बातचीत, RJD ने साधा निशाना
नशे में धुत पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी: बच्चे का हाथ तोड़ा, महिला को पीटा!
सौरभ हत्याकांड: कैसा था साहिल का कमरा, जहां मुस्कान संग बिताए थे पल?
आईपीएल 2025 में बड़ा बदलाव! गेंदबाजों को मिलेगी स्विंग, बीसीसीआई का चौंकाने वाला फैसला
कब तक निभाएं भाईचारा? नागपुर हिंसा में मुस्लिम भीड़ ने तोड़ी हिंदू की दुकान, फूट-फूट कर रोया पीड़ित
जब तक धोनी हैं, तब तक मुमकिन नहीं! ज़हीर खान का बड़ा बयान, लखनऊ खेमा हैरान
परमाणु एयरबेस पर यूक्रेन का घातक हमला, पुतिन की धमकी वाला ठिकाना उड़ाया!
यूपी में मिशन-27 के लिए कांग्रेस तैयार, 75 जिलों में जिलाध्यक्ष घोषित