नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन की बैठक शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों को नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में न आने की हिदायत दी।
विरोध कर रहे विपक्षी सदस्यों को चेतावनी देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
कार्यवाही शुरू होने पर बिरला ने कहा, सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है। मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि सदस्य सदन की गरिमा को भंग कर रहे हैं और सदन के नियम-प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को नियम संख्या 349 पढ़ने का आग्रह किया, जिसमें सदन की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए कैसा व्यवहार और आचरण होना चाहिए, इसका उल्लेख है।
बिरला ने चेतावनी देते हुए कहा, अगर आप टी-शर्ट पहनकर यहां आएंगे, नारे लगाते हुए आएंगे, नारे लिखकर आएंगे तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। अगर आप टी-शर्ट नहीं पहनकर आएंगे, तभी सदन की कार्यवाही चलेगी। चाहे कोई भी बड़ा नेता हो, सदन की मर्यादा और परंपराओं का उल्लंघन करेगा तो लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते उसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी मेरी है।
दरअसल, DMK सांसद टी शिवा संसद में एक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे, जिस पर लिखा था, निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा।
उन्होंने कहा, तमिलनाडु निष्पक्ष परिसीमन पर जोर दे रहा है। इससे करीब 7 राज्य प्रभावित होंगे, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
लोकसभा स्पीकर ने अपनी सीट पर खड़े होकर शोरगुल कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि यदि वे सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते तो बाहर चले जाएं। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
सांसद टी शिवा ने कहा कि वे निष्पक्ष परिसीमन की मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
#WATCH दिल्ली: DMK सांसद टी शिवा संसद में एक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, जिस पर लिखा था, निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
उन्होंने कहा, तमिलनाडु निष्पक्ष परिसीमन पर जोर दे रहा है। इससे करीब 7 राज्य प्रभावित होंगे, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं… pic.twitter.com/f2gvBpalp7
अमेरिकी हिरासत में भारतीय छात्र, हमास से संबंध का आरोप, निर्वासन का खतरा
रील बनाने के चक्कर में गिरी लड़की, मदद करने वाले भी हिचकिचाए!
दिशा सालियान की मौत: क्या औरंगजेब का जिक्र मामले को भटकाने की कोशिश है?
राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश की बातचीत, RJD ने साधा निशाना
बीजेपी विधायक की खुली धमकी: मुख्य सचिव और कमिश्नर में दम है तो...
दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान, 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
लाश दफनाते वक्त खौफनाक हादसा, मिट्टी में दबे लोग!
रेस्टोरेंट में मारपीट, बेफिक्र होकर भटूरे तल रहा था शख्स, वायरल वीडियो!
IPL 2025 का उद्घाटन समारोह बारिश की भेंट चढ़ सकता है, कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट जारी
तलाक के बाद चहल की टी-शर्ट ने मचाई सनसनी, स्लोगन से मची खलबली