सोशल मीडिया पर सड़क विवाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बारिश के बीच एक ऑटो ड्राइवर और थार चालक के बीच तीखी बहस ने लोगों को हैरान कर दिया है। 33 सेकंड की ये क्लिप इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैफिक जाम के बीच एक ऑटो ड्राइवर हाथ में लोहे की सरिया लिए थार के पास खड़ा है। बारिश में भीगते हुए वह थार चालक पर गुस्सा कर रहा है और उसे गाड़ी से बाहर निकलने की चुनौती दे रहा है। सड़क पर भारी जाम लगा हुआ है और इसी बीच यह ऑटो चालक थार चालक से बहस कर रहा है।
इस घटना को एक शख्स ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में ऑटो वाला पूरी तरह से थार वाले पर हावी है और उसे लगातार बाहर आने को बोलता रहता है। थार चालक शायद बारिश के चलते अपनी गाड़ी से बाहर नहीं उतरता है।
हालांकि, इस घटना की सटीक जगह और समय की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कॉपी लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका था और हजारों लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स दिए और लाइक भी किया।
वीडियो के कमेंट्स बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, ऑटो चालक और थार मालिक दोनों ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे कि सड़क उनकी अपनी हो। वहीं, अन्य यूजर ने ऑटो चालक के गुस्से को लेकर लिखा, ऑटो चालक साहसी लगता है, खैर, किसी को भी छोटी-छोटी बातों पर आपस में लड़ना नहीं चाहिए। वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Kalesh b/w a Auto driver and Thar Driver:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 16, 2025
pic.twitter.com/3IlkGXunP0
बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल ने खोले नरक के द्वार , 200 से ज़्यादा की मौत, हमास में खलबली!
बीच सड़क पर बवाल: ऑटो ड्राइवर ने लोहे की सरिया लेकर थार वाले को ललकारा!
IPL 2025 से पहले विराट और साल्ट की मजेदार भिड़ंत, वीडियो हुआ वायरल!
भाजपा सांसद का विवादित दावा: मोदी पूर्वजन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे
लोकसभा में गरजे PM मोदी, महाकुंभ को बताया भारत का विराट स्वरूप !
लंदन से लौटे पति की निर्मम हत्या, शव को ड्रम में सीमेंट से भर दिया!
सिर्फ 5 मिनट में 400 KM! BYD की सुपरफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का धमाका
नौकरी के बदले जमीन: राबड़ी देवी से ED की पूछताछ, लंच और दवा का भी रखा ख्याल
नागपुर में हिंसा: रिहायशी इलाकों में पथराव, भीड़ ने मचाया उपद्रव
भिंडरावाले के पोस्टर नहीं तो पंजाब में एंट्री नहीं: दल खालसा की धमकी, हिमाचल में तनाव