नागपुर में सोमवार शाम औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. महल इलाके में दो गुट आपस में भिड़ गए.
दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके, आगजनी की और वाहनों में तोड़फोड़ की. कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया.
नागपुर के डिप्टी कमिश्नर निकेतन कदम पर भीड़ ने कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई है. पथराव में 8 से 10 पुलिसकर्मी और चार अग्निशमन कर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने रातभर तलाशी अभियान चलाकर 30 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने दावा किया कि बाहर से आए लोग घरों और कारों में आग लगाते दिखे. उन्होंने बताया कि सुबह विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसे पुलिस ने शांत करा दिया था. लेकिन रात में महल कैंपस और अन्य क्षेत्रों पर पत्थर फेंके गए और वाहनों में आग लगा दी गई.
हंसरपुरी में हिंसा के एक चश्मदीद ने बताया कि नकाबपोश लोगों ने इलाके में उत्पात मचाया. उन्होंने दुकानों में तोड़फोड़ की, पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी. सुनील पेशने नामक एक स्थानीय निवासी की कार भी जला दी गई. उनका कहना है कि 500 से 1000 लोगों की भीड़ ने उनकी कार सहित लगभग 25-30 वाहनों को नुकसान पहुंचाया.
पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि एक फोटो जलाने की घटना के बाद लोग इकट्ठा हो गए थे. पुलिस ने उन्हें वहां से हटने का अनुरोध किया और कार्रवाई भी की. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम लिए गए हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
सिंगल ने कहा कि ज्यादा वाहन नहीं जलाए गए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पुलिस तलाशी अभियान चला रही है और दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. धारा 144 लागू कर दी गई है और लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की गई है. उन्होंने अफवाहों पर विश्वास न करने की सलाह दी है.
*#WATCH | Nagpur (Maharashtra) violence: A JCB machine set ablaze during violence in Mahal area of Nagpur. Tensions have broken out here following a dispute between two groups.
— ANI (@ANI) March 17, 2025
Police personnel and Fire Brigade officials are present at the spot. pic.twitter.com/JHrxAMIbCm
नागपुर में हिंसा: 1000 की भीड़, हथियार और चेहरे ढके, सिर्फ हिंदुओं की दुकानों-घरों को निशाना बनाया
नागपुर हिंसा: मुसलमानों पर लगा पहले से आग लगाने की तैयारी का आरोप, हिंदुओं के घर और गाड़ियां चुन-चुनकर जलाईं!
HRTC बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर: पंजाब-हिमाचल में तनाव, वायरल वीडियो से पुलिस सतर्क
मंत्री से ब्रिगेडियर तक ढेर, इजरायल के नए हमलों से गाजा में भारी तबाही
नागपुर में औरंगजेब विवाद के बाद हिंसा भड़की, पुलिसकर्मी घायल
औरंगजेब विवाद के बाद नागपुर में भड़की हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल, आगजनी
बिल्ली और सांप की अनोखी दोस्ती: लड़ाई के बाद दोनों एक साथ बैठे!
पंजाब फतह पर बीजेपी की नजर, अकाली दल से गठबंधन नहीं, अकेले बनाएंगे सरकार!
आग बुझाने गया तो पत्थर मारा: नागपुर हिंसा के बाद दुकानदार का दर्द
समुद्र में उठा रेत का बवंडर, पलक झपकते ही निगल गए जहाज!