नागपुर में सोमवार रात औरंगजेब का पुतला जलाने के बाद बड़ा बवाल हो गया। पुतले पर हरी चादर ओढ़ाई गई थी। अफवाह फैली कि हरी चादर पर मजहबी बातें लिखी हैं, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास इकट्ठा हो गए।
गुस्साए लोगों ने विरोध जताते हुए पथराव शुरू कर दिया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आसपास के इलाकों में आग लगा दी गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन भी किया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और एफआईआर भी दर्ज की गई, लेकिन प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए। मौके पर और भीड़ इकट्ठा हो गई और नारेबाजी होने लगी।
कुछ देर बाद हिन्दू संगठनों के लोग भी वहां पहुंच गए। इसी बीच मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने फिर से पथराव शुरू कर दिया, गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आगजनी की। हालात संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
नागपुर के महल इलाके में हुई इस हिंसा के बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
शहर के कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल ने कहा कि यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में हुई हिंसा पर दुख जताते हुए कहा कि महल इलाके में जो तनावपूर्ण स्थिति बनी, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की, जो गलत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस कमिश्नर को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी से नागपुर की शांति भंग न करने की अपील की है और चेतावनी दी है कि अगर कोई तनाव पैदा करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*#WATCH | Nagpur (Maharashtra) violence | A Police personnel present at the spot in Mahal area, injured.
— ANI (@ANI) March 17, 2025
Tensions have broken out here following a dispute between two groups. pic.twitter.com/UAGJVuqAU7
सहारनपुर रेलवे स्टेशन बनेगा शाकुंभरी देवी स्टेशन? कांग्रेस सांसद की मांग से बीजेपी में खलबली
आग बुझाने गया तो पत्थर मारा: नागपुर हिंसा के बाद दुकानदार का दर्द
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त!
टिम सिफर्ट का तूफान, शाहीन अफरीदी के एक ओवर में चार छक्के!
दिल्ली हज कमेटी ने वक्फ बिल के विरोध की निंदा की
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे बल्लेबाज ने शाहीन अफरीदी को धो डाला, एक ओवर में जड़े 4 छक्के
नागपुर में गाड़ियां गायब, शिंदे का दावा - साजिश की आशंका, औरंगजेब समर्थक माफ नहीं होंगे!
नागपुर में हिंसा का तांडव: गाड़ियां जलाईं, घरों पर पत्थर, सब कुछ उजाड़!
नागपुर हिंसा: संजय राउत का सवाल - ये हिम्मत कौन कर सकता है?
पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी, कप्तान आगा फिर भी टीम की परफेक्ट बता रहे!