उत्तराखंड: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा, पहाड़ी-देसी वाले बयान पर मचा था बवाल
News Image

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर से राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

प्रेमचंद अग्रवाल ने तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अपने इस्तीफे की घोषणा की। इस दौरान वह भावुक दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि आज उस शख्स को निशाना बनाया जा रहा है जिसने उत्तराखंड के लिए योगदान दिया, राज्य के लिए हुए आंदोलन में लाठियां खाईं।

उत्तराखंड के संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने पद से इस्तीफा देते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, मेरे जैसे एक आंदोलनकारी की बात को जिस प्रकार से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, इसको लेकर पूरे प्रदेश में जिस प्रकार माहौल बनाया गया, इसको लेकर मुझे बड़ा दुख है। मैं बेहद आहत हूं। इसके साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल रो पड़े। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने में मुझसे जो योगदान बन पड़ेगा, देने को तैयार हूं।

हाल ही में विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की उन्हें लेकर की गई टिप्पणी पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल आक्रोशित हो गए थे। उन्होंने कहा था कि क्या हमने इसी दिन के लिए आंदोलन कर उत्तराखंड मांगा था कि पहाड़ी और देसी को लेकर टिप्पणियां की जाएं। इस दौरान उनके मुंह से एक अपशब्द भी निकल गया था।

मंत्री के इसी बयान को लेकर राज्य का सियासी तापमान बढ़ गया था। कांग्रेस और कुछ अन्य संगठनों ने उनको कैबिनेट से बाहर निकाले जाने की मांग करते हुए पूरे प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन किए थे। हालांकि बाद में मंत्री ने अपने बयान के लिए खेद भी जताया था।

बात यहां तक बढ़ गई थी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि उत्तराखंड की एकता को भंग करने के प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे ऐसे लोग मंत्री, विधायक या सांसद क्यों ना हों।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर लगातार हो रहे हंगामे के कारण सरकार भी बैकफुट पर नजर आ रही थी। कांग्रेस सोशल मीडिया पर लगातार इस मुद्दे को उठाते हुए हंगामा कर रही थी। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार ने भी प्रेमचंद अग्रवाल को तलब किया था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को संयम बरतने और उचित शब्दावली प्रयोग करने की कड़ी हिदायत दी थी।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भारत-पाक क्रिकेट टीम में कौन बेहतर? पीएम मोदी ने दिया दिलचस्प जवाब

Story 1

यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी कहर, हवाई हमलों में 19 की मौत

Story 1

आईपीएल 2025: यशस्वी का फायरपावर, आर्चर की रफ़्तार - राजस्थान रॉयल्स की मजबूत प्लेइंग 11

Story 1

सुनीता विलियम्स की वापसी: नासा का क्रू-10 फुटबॉल की तरह झूलते हुए पहुंचा ISS!

Story 1

सुनीता विलियम्स से भी आगे! इन 7 अंतरिक्ष यात्रियों ने बिताए हैं 365 दिन से ज्यादा स्पेस में

Story 1

अहमदाबाद में बदमाशों का आतंक, पुलिस ने सिखाया सबक, घर भी तोड़े!

Story 1

तेजप्रताप यादव पर सिपाही को सस्पेंड करने की धमकी देकर नचाने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई

Story 1

बेगमपुर स्टेशन पर शर्मनाक हरकत: महिलाओं को देखकर अश्लील हरकत, वीडियो वायरल!

Story 1

हिंदी का अंधा विरोध सही नहीं: पवन कल्याण का भाषा विवाद पर बयान

Story 1

टी20 से संन्यास वापस लेंगे विराट कोहली? वनडे पर भी किया बड़ा खुलासा!