एक ओवर में 39 रन! परेरा ने जड़े 6 छक्के, अफगानिस्तान धराशायी
News Image

बल्लेबाजों के लिए शतक या दोहरा शतक लगाना बड़ी उपलब्धि होती है. लेकिन 6 गेंदों में 6 छक्के लगाना एक सपने जैसा होता है. श्रीलंका के दिग्गज थिसारा परेरा ने यह कारनामा दोबारा कर दिखाया है.

परेरा ने पेशेवर क्रिकेट में छह छक्के लगाकर खुद को युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल कर लिया है.

2025 एशियन लीजेंड्स लीग के एलिमिनेटर मैच में परेरा ने शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंकन लायंस और अफगानिस्तान पठान्स के बीच उदयपुर में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने आयान खान के 20वें ओवर में लगातार छह छक्के लगाए.

परेरा ने केवल 36 गेंदों में नाबाद 108 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस ओवर में तीन वाइड गेंदें भी फेंकी गईं, जिससे यह ओवर 9 गेंदों का रहा.

19.1 पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद वाइड रही. फिर 19.2 और 19.3 पर लगातार दो छक्के जड़े. 19.4 पर वाइड के बाद परेरा ने फिर से छक्का लगाया. 19.5 पर भी वाइड के बाद उन्होंने फिर से छक्का जड़ा और आखिर में 19.6 पर शानदार छक्का लगाकर ओवर की समाप्ति की.

परेरा की पारी में कुल 13 छक्के और 2 चौके शामिल थे. उन्होंने आखिरी ओवर में कुल 39 रन बटोरे थे.

यह पहली बार नहीं है जब परेरा ने ऐसा किया है. 2021 में भी उन्होंने आर्मी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए ब्लूमफील्ड क्रिकेट और एथलेटिक क्लब के खिलाफ छह छक्के लगाए थे.

श्रीलंका लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मेवन फर्नांडो ने भी 81 रन की पारी खेली. परेरा और फर्नांडो की साझेदारी ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 230/3 का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की.

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन ही बना सकी. असगर अफगान ने 70 और अयान खान ने 52 रन बनाए.

इस जीत के साथ श्रीलंका ने क्वालीफायर के दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इंडिया लीजेंड्स और एशियन स्टार्स के बीच 17 मार्च को क्वालीफायर 2 मैच खेला जाएगा.

थिसारा परेरा ने 2009 में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 6 टेस्ट, 186 वनडे और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 3,148 रन बनाए और 237 विकेट लिए हैं. उन्होंने मई 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ए.आर. रहमान की अस्वस्थता पर सायरा बानो का बयान: हमारा तलाक नहीं हुआ है

Story 1

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका, उमरान मलिक बाहर, सकारिया टीम में शामिल

Story 1

एक नंबर से विज्ञान पढ़ने से वंचित खुशबू के लिए केंद्रीय मंत्री ने मिलाया DM को फोन, अब डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा!

Story 1

मैं तुझे कुछ नहीं होने दूंगा : धोनी के फैन के साथ 21 सेकंड के इमोशनल किस्से ने जीता दिल

Story 1

घर में खड़ी स्कूटी में अचानक ब्लास्ट! धू-धू कर जली गाड़ी, CCTV में कैद खौफनाक मंजर

Story 1

चीन का सीक्रेट J-15 लड़ाकू विमान क्रैश, वीडियो वायरल!

Story 1

तेज प्रताप यादव पर पुलिस का शिकंजा: बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर कटा ₹4000 का चालान, बॉडीगार्ड भी हटाया गया

Story 1

हाथरस में मासूमियत लहूलुहान: 7 साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार, प्रदर्शन

Story 1

होली के रंग में भंग: दिल्ली में मारपीट और तोड़फोड़, वीडियो वायरल

Story 1

पवन नेगी ने पकड़ा लारा का हैरतअंगेज कैच, विनय कुमार ने दिलाई अहम सफलता!