एक ओवर में 39 रन! परेरा ने जड़े 6 छक्के, अफगानिस्तान धराशायी
News Image

बल्लेबाजों के लिए शतक या दोहरा शतक लगाना बड़ी उपलब्धि होती है. लेकिन 6 गेंदों में 6 छक्के लगाना एक सपने जैसा होता है. श्रीलंका के दिग्गज थिसारा परेरा ने यह कारनामा दोबारा कर दिखाया है.

परेरा ने पेशेवर क्रिकेट में छह छक्के लगाकर खुद को युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल कर लिया है.

2025 एशियन लीजेंड्स लीग के एलिमिनेटर मैच में परेरा ने शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंकन लायंस और अफगानिस्तान पठान्स के बीच उदयपुर में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने आयान खान के 20वें ओवर में लगातार छह छक्के लगाए.

परेरा ने केवल 36 गेंदों में नाबाद 108 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस ओवर में तीन वाइड गेंदें भी फेंकी गईं, जिससे यह ओवर 9 गेंदों का रहा.

19.1 पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद वाइड रही. फिर 19.2 और 19.3 पर लगातार दो छक्के जड़े. 19.4 पर वाइड के बाद परेरा ने फिर से छक्का लगाया. 19.5 पर भी वाइड के बाद उन्होंने फिर से छक्का जड़ा और आखिर में 19.6 पर शानदार छक्का लगाकर ओवर की समाप्ति की.

परेरा की पारी में कुल 13 छक्के और 2 चौके शामिल थे. उन्होंने आखिरी ओवर में कुल 39 रन बटोरे थे.

यह पहली बार नहीं है जब परेरा ने ऐसा किया है. 2021 में भी उन्होंने आर्मी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए ब्लूमफील्ड क्रिकेट और एथलेटिक क्लब के खिलाफ छह छक्के लगाए थे.

श्रीलंका लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मेवन फर्नांडो ने भी 81 रन की पारी खेली. परेरा और फर्नांडो की साझेदारी ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 230/3 का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की.

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन ही बना सकी. असगर अफगान ने 70 और अयान खान ने 52 रन बनाए.

इस जीत के साथ श्रीलंका ने क्वालीफायर के दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इंडिया लीजेंड्स और एशियन स्टार्स के बीच 17 मार्च को क्वालीफायर 2 मैच खेला जाएगा.

थिसारा परेरा ने 2009 में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 6 टेस्ट, 186 वनडे और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 3,148 रन बनाए और 237 विकेट लिए हैं. उन्होंने मई 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

लाइव क्रिकेट मैच में सनसनीखेज हादसा: मैदान पर खिलाड़ी को गाड़ी ने मारी टक्कर!

Story 1

लात से आशीर्वाद : MP में भाजपा नेता का वीडियो वायरल, पार्टी में बवाल

Story 1

ए जी गाली दे रहा है... एलन मस्क के AI ग्रॉक ने भारतीय यूजर्स को दिया ऐसा जवाब, मचा बवाल!

Story 1

IPL से ठीक पहले KKR को झटका: उमरान मलिक टूर्नामेंट से बाहर!

Story 1

जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात : गडकरी ने कहा, सिद्धांत पर अटल रहूंगा, मंत्री पद नहीं मिला तो मर नहीं जाऊंगा

Story 1

मोदी का पाकिस्तान को संदेश: सद्बुद्धि आए और शांति का मार्ग अपनाए!

Story 1

पीएसएल को झटका! आईपीएल में खेलने पर पीसीबी का खिलाड़ी को कानूनी नोटिस

Story 1

हाथरस में मासूमियत लहूलुहान: 7 साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार, प्रदर्शन

Story 1

तेज प्रताप यादव पर पुलिस का शिकंजा: बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर कटा ₹4000 का चालान, बॉडीगार्ड भी हटाया गया

Story 1

हवा में उड़कर टिम रॉबिन्सन ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, शादाब खान हुए दंग!