क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टिम रॉबिन्सन के एक हैरतअंगेज कैच ने सबको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। शादाब खान का शॉट, जो तेजी से प्वाइंट की ओर जा रहा था, उसे रॉबिन्सन ने हवा में छलांग लगाकर बाईं ओर डाइव करते हुए लपक लिया। यह कैच चैंपियंस ट्रॉफी में ग्लेन फिलिप्स द्वारा विराट कोहली के पकड़े गए कैच की याद दिलाता है।
पाकिस्तान की पारी के दौरान यह करिश्माई पल आया। काइल जैमीसन की गेंद पर शादाब खान ने कट शॉट मारा, जिसे रॉबिन्सन ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। खुद शादाब खान भी कुछ पलों के लिए अविश्वास में नजर आए। रॉबिन्सन को उनके शानदार कैच के बाद कीवी खिलाड़ियों ने गले लगाकर बधाई दी।
मैच में, न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और 11 रन के स्कोर पर ही उसके चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर सिमट गई।
खुशदिल शाह ने 32 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान सलमान अली आगा ने 18 और जहांदाद खान ने 17 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जैकब डफी ने 4 विकेट झटके, काइल जैमीसन ने 3 विकेट लिए और ईश सोढ़ी को 2 विकेट मिले।
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने इसे केवल 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दी और पाकिस्तान के गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सलमान अली आगा को 2026 टी20 विश्व कप तक के लिए नया कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि, उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम के पहले 4 विकेट केवल 11 रन के भीतर ही गिर गए।
पाकिस्तान की ओर से हसन नवाज, अब्दुल समद और मोहम्मद अली ने डेब्यू किया, लेकिन तीनों ही फ्लॉप रहे। पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 91 रन पर ऑलआउट हो गई। पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है, लेकिन वे वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
What a flying catch by TIM ROBINSON #NZvPAK pic.twitter.com/OKBXRD1B0g
— Aniket singh (@CriketNpolitics) March 16, 2025
पश्चिम बंगाल: बेगमपुर स्टेशन पर खुलेआम अश्लील हरकत, रेलवे की जांच जारी
चंदौली: पुलिस चौकी में खुलेआम बीयर! दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
कबड्डी विश्व कप 2025: शेड्यूल जारी, जानिए भारत का पहला मुकाबला कब!
हूती नेताओं पर अमेरिकी हमला, ईरान को गंभीर परिणाम की चेतावनी!
सुनीता विलियम्स की घर वापसी: नासा ने बताया कब और कितने बजे उतरेंगी धरती पर
मौत का तांडव! वायरल वीडियो देख कांप उठेंगे आप
CBP होम ऐप: विवादों के बीच रंजनी श्रीनिवासन का अमेरिका छोड़ना
IPL 2025: रोहित शर्मा को इस गेंदबाज से रहना होगा सावधान, 8 बार कर चुका है आउट!
पवन नेगी ने पकड़ा लारा का हैरतअंगेज कैच, विनय कुमार ने दिलाई अहम सफलता!
बेगमपुर स्टेशन पर शर्मनाक हरकत: महिलाओं को देखकर अश्लील हरकत, वीडियो वायरल!