संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई शुरू, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन
News Image

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम रविवार को शुरू हो गया.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने शनिवार को मस्जिद का निरीक्षण किया था. टीम ने जायजा लिया कि रंगाई के लिए कितने मजदूरों और सामान की आवश्यकता होगी.

रंगाई-पुताई करने वाले कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने मस्जिद की बाहरी दीवार पर काम शुरू कर दिया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 मार्च को ASI को एक सप्ताह के भीतर मस्जिद में पुताई का काम पूरा करने का निर्देश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद, एएसआई की टीम ने 13 मार्च को मस्जिद का मूल्यांकन किया था.

संभल जिला अदालत में मस्जिद पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील वारसी ने बताया कि शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवार की पुताई रविवार को शुरू हो गई है.

पिछले साल 24 नवंबर को मुगलकालीन मस्जिद शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद दंगे भड़क गए थे, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद में बिना किसी छेड़छाड़ के बाहरी हिस्से को रंगने और लाइटों से सजाने की इजाजत दी है. मामले में अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.

शाही जामा मस्जिद के सचिव मसूद फारूकी ने शनिवार को कहा था कि एएसआई की एक टीम दोपहर के आसपास मस्जिद में आई और इस बारे में चर्चा की कि मस्जिद की बाहरी दीवार पर पुताई करने में कितने मजदूर लगेंगे और कितने सामान की जरूरत होगी.

हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील हरि शंकर जैन ने कहा कि पुताई सिर्फ शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवार पर हो रही है.

जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने ASI को मस्जिद के बाहरी हिस्से पर लाइट लगाने का भी निर्देश दिया.

मस्जिद समिति के वकील एसएफए नकवी ने कहा था कि एएसआई ने अपने हलफनामे में यह खुलासा नहीं किया है कि वह विवादित ढांचे के बाहर पुताई और लाइट लगाने से इनकार कर रहा है.

जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली ने बताया कि ASI के ठेकेदार बाहरी दीवारों पर रंग रोगन कर रहे हैं. सालों से सफेद, हरा और सुनहरा रंग इस्तेमाल किया जाता रहा है और इस बार भी इन्हीं रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने हिंदू पक्षकारों द्वारा भगवा रंग के इस्तेमाल की बात को बकवास बताया. उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान लाइटिंग भी जामा मस्जिद पर की जाएगी. मस्जिद पर हो रहे पेंट का खर्चा मस्जिद कमेटी वहन करेगी, लेकिन हो सकता है कि कुछ खर्चा ASI भी वहन करे.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बरेली में पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी: बिना हेलमेट पेट्रोल भरने पर युवकों को बंधक बनाकर पीटा!

Story 1

399 नंबर वाली खुशबू के लिए जागे केंद्रीय मंत्री, DM को तुरंत मिलाया फोन!

Story 1

यूपी में 17 से 22 मार्च तक झमाझम बारिश का अलर्ट, तापमान गिरेगा!

Story 1

महाराष्ट्र में इफ्तार पर विरोध, दिल्ली में जश्न: क्या बन रहे हैं दो राष्ट्र?

Story 1

घुटने टेक, तलवार सी बल्लेबाज़ी: 51 के सचिन का अपर कट कर देगा हैरान!

Story 1

यूपी बीजेपी में सवर्णों का दबदबा, OBC चेहरे भी बड़ी संख्या में!

Story 1

आखिरकार! सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का समय तय, NASA करेगा लाइव प्रसारण

Story 1

महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, मेवाड़ में शोक की लहर

Story 1

मैं तो हूं तेरी अदाओं का मारा! JDU विधायक का डांस वीडियो वायरल

Story 1

लाल सागर में भीषण जंग! अमेरिकी जहाजों पर हूती विद्रोहियों का हमला, अमेरिकी फाइटर जेट उगल रहे आग