इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम रविवार को शुरू हो गया.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने शनिवार को मस्जिद का निरीक्षण किया था. टीम ने जायजा लिया कि रंगाई के लिए कितने मजदूरों और सामान की आवश्यकता होगी.
रंगाई-पुताई करने वाले कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने मस्जिद की बाहरी दीवार पर काम शुरू कर दिया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 मार्च को ASI को एक सप्ताह के भीतर मस्जिद में पुताई का काम पूरा करने का निर्देश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद, एएसआई की टीम ने 13 मार्च को मस्जिद का मूल्यांकन किया था.
संभल जिला अदालत में मस्जिद पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील वारसी ने बताया कि शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवार की पुताई रविवार को शुरू हो गई है.
पिछले साल 24 नवंबर को मुगलकालीन मस्जिद शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद दंगे भड़क गए थे, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद में बिना किसी छेड़छाड़ के बाहरी हिस्से को रंगने और लाइटों से सजाने की इजाजत दी है. मामले में अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.
शाही जामा मस्जिद के सचिव मसूद फारूकी ने शनिवार को कहा था कि एएसआई की एक टीम दोपहर के आसपास मस्जिद में आई और इस बारे में चर्चा की कि मस्जिद की बाहरी दीवार पर पुताई करने में कितने मजदूर लगेंगे और कितने सामान की जरूरत होगी.
हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील हरि शंकर जैन ने कहा कि पुताई सिर्फ शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवार पर हो रही है.
जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने ASI को मस्जिद के बाहरी हिस्से पर लाइट लगाने का भी निर्देश दिया.
मस्जिद समिति के वकील एसएफए नकवी ने कहा था कि एएसआई ने अपने हलफनामे में यह खुलासा नहीं किया है कि वह विवादित ढांचे के बाहर पुताई और लाइट लगाने से इनकार कर रहा है.
जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली ने बताया कि ASI के ठेकेदार बाहरी दीवारों पर रंग रोगन कर रहे हैं. सालों से सफेद, हरा और सुनहरा रंग इस्तेमाल किया जाता रहा है और इस बार भी इन्हीं रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने हिंदू पक्षकारों द्वारा भगवा रंग के इस्तेमाल की बात को बकवास बताया. उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान लाइटिंग भी जामा मस्जिद पर की जाएगी. मस्जिद पर हो रहे पेंट का खर्चा मस्जिद कमेटी वहन करेगी, लेकिन हो सकता है कि कुछ खर्चा ASI भी वहन करे.
#WATCH | UP | Sambhal: Whitewashing of Sambhal Jama Masjid begins after Allahabad High Court granted permission on March 12.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 16, 2025
The next hearing in the case hearing is on April 8. pic.twitter.com/ZZZh0aBmAF
पलटू चाचा कहां हैं? तेज प्रताप ने नीतीश के घर के बाहर मचाया हुड़दंग!
दक्षिण में हिंदी विवाद: दो धाकड़ अभिनेता आमने-सामने, क्या है जड़?
ऐ सिपाही तू नाच, नहीं तो... : लालू के बेटे ने पुलिसवाले को नचवाया!
अहमदाबाद में बदमाशों पर पुलिस का कहर! आतंक की मिली ऐसी सजा कि VIDEO देख आएगा खौफ
जलती लपटों के बीच से गुजरा पंडा, छू भी नहीं पाई आग!
अहमदाबाद में बदमाशों का आतंक, पुलिस ने सिखाया सबक, घर भी तोड़े!
हरमनप्रीत और सविता बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, 1975 की विश्व विजेता टीम को 50 लाख का सम्मान
मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला: ASI समेत 2 की मौत, थाना प्रभारी और तहसीलदार की हालत नाजुक; 9 पुलिसकर्मी घायल
MI से हुई भारी भूल! ईशान किशन ने 23 गेंदों में ठोके 64 रन, IPL 2025 में मचाएंगे धमाल
सरेआम पति की बेइज्जती! पत्नी का मजाक उड़ाने वाला वीडियो वायरल, यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया