इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेशानुसार, उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में आज, रविवार (16 मार्च) से रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। कोर्ट ने 12 मार्च को मस्जिद के बाहरी हिस्से को सफेद करने की अनुमति दी थी।
मजदूरों ने रविवार सुबह ही काम शुरू कर दिया। वे सफेदी घोलने और आसपास की सफाई में जुट गए।
जामा मस्जिद समिति के सचिव मसूद फारूकी ने बताया कि मस्जिद की सफेदी के लिए मजदूर आ गए हैं। कुछ देर में वे काम शुरू कर देंगे। अभी 5-6 लोग आए हैं, और भी मजदूरों को बुलाया गया है। सिर्फ बाहरी हिस्से को ही रंगा जाएगा।
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की देखरेख में यह कार्य किया जा रहा है, ताकि मस्जिद के संरक्षित हिस्से को कोई नुकसान न पहुंचे।
शनिवार को भी एएसआई की टीम रंगाई-पुताई करने वाले मजदूरों के साथ मस्जिद पहुंची थी और उस क्षेत्र का मुआयना किया था जहां सफेदी का काम होना है। शनिवार को अप्रूवल नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया था। कोर्ट ने एक सप्ताह के अंदर पूरा काम करने का निर्देश दिया है।
शाही जामा मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर रमजान के महीने में मस्जिद की रंगाई-पुताई की इजाजत मांगी थी। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने एक सप्ताह के भीतर काम पूरा करने का आदेश दिया।
हालांकि, हिन्दू पक्ष ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका दावा है कि यहां हरिहर मंदिर था और मस्जिद के ढांचे से छेड़छाड़ होने की आशंका जताई है।
#WATCH संभल (यूपी): श्रमिकों ने संभल जामा मस्जिद की दीवारों को रंगना शुरू कर दिया। pic.twitter.com/EiVo3lSpQv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2025
डॉगी ट्रेनिंग का दर्दनाक वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर मचा हाहाकार
मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला: ASI समेत 2 की मौत, थाना प्रभारी और तहसीलदार की हालत नाजुक; 9 पुलिसकर्मी घायल
हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी हमला: ट्रंप ने देखी लाइव कवरेज, सेंट्रल कमांड का कहर!
25 साल की दोस्ती का अंत: साथी की मौत से टूटा हाथी, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो
रिटायरमेंट पर कोहली का बड़ा बयान: अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं
आमिर खान का दावा झूठा? नेटिजन्स ने तथ्यों से किया पर्दाफाश
iPhone 17 Air: 6 बड़े बदलाव जो हिला देंगे मार्केट!
अमेरिका में भीषण तूफान का कहर, 32 की मौत, घरों के उड़े परखच्चे
6,6,6,6,6,6...थिसारा परेरा ने फिर मचाया धमाल, एक ओवर में ठोके छह छक्के!
तेजप्रताप यादव पर सिपाही को सस्पेंड करने की धमकी देकर नचाने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई