चौथी पास, बब्बर खालसा से जुड़ाव: अमृतसर मंदिर धमाके के तीनों आरोपी कौन?
News Image

अमृतसर के खंडवाला स्थित मंदिर में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बिहार से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नेपाल भागने की फिराक में थे।

इन तीनों आरोपियों ने हमले के लिए ग्रेनेड और हथियारों की सप्लाई की थी। आरोपियों में कोई चौथी पास है तो कोई 10-12वीं। इनका बब्बर खालसा नेटवर्क से कनेक्शन है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से नशे के खिलाफ और ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के खिलाफ जो अभियान शुरू किया गया है, उसमें अमृतसर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 7 मार्च को एक नार्को टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था।

इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपी जोबन सिंह और गुरबख्श सिंह को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से हेरोइन समेत अन्य सामान बरामद हुए थे। जांच में पता चला कि खंडवाला इलाके में मुख्य तौर पर करणदीप यादव, मुकेश कुमार यादव और साजन सिंह रहते हैं।

करणदीप अमृतसर का रहने वाला है और उसकी उम्र 21 साल है। वह 12वीं पास है और शटरिंग का काम करता है। उसके खिलाफ पहले से ही एक केस दर्ज है, जिसमें तरनतारन में दो हैंड ग्रेनेड और तीन पिस्टल बरामद हुए थे, तब से वह फरार चल रहा था।

करणदीप यादव का साथी मुकेश कुमार यादव भी अमृतसर में रहता है और उसकी उम्र 20 साल है। वह 10वीं पास है और डीजे का काम करता है।

साजन सिंह खंडवाला का रहने वाला है। वह चौथी पास है और POP का काम करता है। मुकेश कुमार यादव और साजन सिंह के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है।

करणदीप यादव का बब्बर खालसा इंटरनेशनल नेटवर्क से कनेक्शन है और वह नशा व ग्रेनेड सप्लाई करने का काम करता है। तरनतारन केस में भी करणदीप यादव उर्फ करण भईया ने ग्रेनेड सप्लाई की थी।

पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को बिहार के मधेपुरा जिले स्थित थाना कुमार खंड से गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन मोबाइल और नेपाल की करेंसी बरामद हुई है। ये नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों ने अपने मोबाइल में पूरा डाटा डिलीट कर दिया और सभी सबूतों को मिटाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है, जिससे बाहर बैठे मॉड्यूल और ISI वाले घबराहट में आ चुके हैं। इसी कारण उन्होंने अमृतसर ब्लास्ट को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों से पूछताछ से कई बड़े राज खुल सकते हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

महाराष्ट्र में इफ्तार पर विरोध, दिल्ली में जश्न: क्या बन रहे हैं दो राष्ट्र?

Story 1

न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद कप्तान सलमान अली आगा का बयान, बताई चूक!

Story 1

नौ महीने बाद धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, परिवार में खुशी की लहर!

Story 1

एक और उड़ता कीवी ! रॉबिन्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ लपका अद्भुत कैच

Story 1

जो करेगा जाति की बात, उसे कसकर मारूंगा लात : गडकरी ने क्यों किया एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र?

Story 1

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद फिर शर्मसार पाकिस्तान, न्यूजीलैंड में बनाया सबसे घटिया रिकॉर्ड

Story 1

दक्षिण में हिंदी विवाद: दो धाकड़ अभिनेता आमने-सामने, क्या है जड़?

Story 1

लोकतंत्र की आत्मा है आलोचना: लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में पीएम मोदी

Story 1

9 महीने अंतरिक्ष में रहीं सुनीता विलियम्स: NASA देगा लगभग 1 करोड़! जानकर होंगे हैरान!

Story 1

जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात : गडकरी ने कहा, सिद्धांत पर अटल रहूंगा, मंत्री पद नहीं मिला तो मर नहीं जाऊंगा