होली के अवसर पर स्पाइसजेट के क्रू मेंबर्स का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. क्रू मेंबर्स पारंपरिक वेशभूषा में विमान में होली खेलते नजर आए.
इतना ही नहीं, वे बॉलीवुड गानों पर डांस भी कर रहे थे और यात्रियों को रंग लगा रहे थे.
हालांकि, कुछ लोगों ने इसे सकारात्मक रूप से लिया, जबकि कुछ ने विमान में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए.
शिवसेना-यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस पर सवाल उठाया है.
उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यह कैसे सामान्य बात है? लोकप्रियता हासिल करने का यह घटिया स्तर है. एयरलाइंस को सुरक्षा और समय पर आगमन और प्रस्थान पर ध्यान देना चाहिए, न कि लाइव मनोरंजन पर.
स्पाइसजेट ने इस मामले पर सफाई दी है. पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि विमान के उड़ान भरने के बाद होली मनाई गई थी.
लेकिन स्पाइसजेट ने स्पष्ट किया है कि होली तब मनाई गई थी जब विमान ग्राउंड पर था.
स्पाइसजेट ने होली मनाने का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, सिग्नेचर फेस्टिवल, सिग्नेचर सॉन्ग, और एक ऐसा जश्न जो किसी और जैसा नहीं है. हमारे क्रू ने एक ऊर्जा से भरे डांस के साथ होली को जीवंत कर दिया और यह साबित कर दिया कि परंपराएं हमारे साथ उड़ान भरती हैं. सभी सुरक्षा स्टैंडर्ड का पालन करते हुए वीडियो ग्राउंड पर फिल्माया गया है.
वीडियो में क्रू मेंबर्स यात्रियों को रंग लगाकर उनका स्वागत करते और बॉलीवुड गानों पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका यात्री भी आनंद ले रहे हैं.
हालांकि, प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए भी दिखे.
एक यूजर ने लिखा, एयरलाइंस क्रू सदस्य आनंद ले रहे हैं, ग्राहक आनंद ले रहे हैं. वीडियो देखने वाले आनंद ले रहे हैं. आपको क्या दिक्कत है.
एक अन्य यूजर ने लिखा, स्पाइसजेट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि डांस ग्राउंड पर किया गया है.
How is this okay? Ridiculous levels to gain popularity.. airlines need to work on safety and on time arrival/departure not on live entertainment. pic.twitter.com/IjAsXxyAGp
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) March 15, 2025
मुंगेर ASI हत्याकांड: आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, SHO समेत चार पुलिसकर्मी घायल
होली खेलने से इनकार करने पर युवक को मारी गोली!
ओ सिपाही ठुमका लगाओ, वरना हो जाओगे सस्पेंड! तेजप्रताप यादव के गाने पर सुरक्षाकर्मी ने किया डांस
स्टेज पर दुल्हन को छोड़, दोस्त को देख झूम उठा दूल्हा!
वडोदरा दुर्घटना: लॉ छात्र का दावा - नशे में नहीं था, कार 50 किमी/घंटा पर थी
छावा पर संजय राउत का पीएम मोदी पर निशाना: विचारधारा के अनुरूप फिल्मों की मार्केटिंग का आरोप
25 साल के साथी की मौत का गम नहीं सह पाया हाथी, लिपटकर खड़ा रहा घंटों
बिहार के जमीन मालिकों के लिए चेतावनी: 31 मार्च तक भू-लगान नहीं भरा तो होगी नीलामी!
रत्नागिरी में होली जुलूस के दौरान मस्जिद पर धकेलने की कोशिश, तनाव
वाह! अंतरिक्ष में हीरे की अंगूठी , चांद पर दिखा सूर्य ग्रहण का अद्भुत नज़ारा!