होली के अवसर पर स्पाइसजेट के क्रू मेंबर्स का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. क्रू मेंबर्स पारंपरिक वेशभूषा में विमान में होली खेलते नजर आए.
इतना ही नहीं, वे बॉलीवुड गानों पर डांस भी कर रहे थे और यात्रियों को रंग लगा रहे थे.
हालांकि, कुछ लोगों ने इसे सकारात्मक रूप से लिया, जबकि कुछ ने विमान में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए.
शिवसेना-यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस पर सवाल उठाया है.
उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यह कैसे सामान्य बात है? लोकप्रियता हासिल करने का यह घटिया स्तर है. एयरलाइंस को सुरक्षा और समय पर आगमन और प्रस्थान पर ध्यान देना चाहिए, न कि लाइव मनोरंजन पर.
स्पाइसजेट ने इस मामले पर सफाई दी है. पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि विमान के उड़ान भरने के बाद होली मनाई गई थी.
लेकिन स्पाइसजेट ने स्पष्ट किया है कि होली तब मनाई गई थी जब विमान ग्राउंड पर था.
स्पाइसजेट ने होली मनाने का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, सिग्नेचर फेस्टिवल, सिग्नेचर सॉन्ग, और एक ऐसा जश्न जो किसी और जैसा नहीं है. हमारे क्रू ने एक ऊर्जा से भरे डांस के साथ होली को जीवंत कर दिया और यह साबित कर दिया कि परंपराएं हमारे साथ उड़ान भरती हैं. सभी सुरक्षा स्टैंडर्ड का पालन करते हुए वीडियो ग्राउंड पर फिल्माया गया है.
वीडियो में क्रू मेंबर्स यात्रियों को रंग लगाकर उनका स्वागत करते और बॉलीवुड गानों पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका यात्री भी आनंद ले रहे हैं.
हालांकि, प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए भी दिखे.
एक यूजर ने लिखा, एयरलाइंस क्रू सदस्य आनंद ले रहे हैं, ग्राहक आनंद ले रहे हैं. वीडियो देखने वाले आनंद ले रहे हैं. आपको क्या दिक्कत है.
एक अन्य यूजर ने लिखा, स्पाइसजेट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि डांस ग्राउंड पर किया गया है.
How is this okay? Ridiculous levels to gain popularity.. airlines need to work on safety and on time arrival/departure not on live entertainment. pic.twitter.com/IjAsXxyAGp
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) March 15, 2025
सचिन का अपर कट शॉट वायरल: शोएब अख्तर की यादें ताज़ा!
क्या आप हिंदू हैं? तमिलनाडु में हिंदुओं को अल्लाहु अकबर कहने के लिए किया जा रहा है मजबूर: भाजपा का आरोप
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका, उमरान मलिक बाहर, सकारिया टीम में शामिल
अहमदाबाद में गुंडागर्दी: गाड़ी तोड़ने वालों को पुलिस ने लाठी से ठीक किया!
मैं तो हूं तेरी अदाओं का मारा! JDU विधायक का डांस वीडियो वायरल
आखिरकार! सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का समय तय, NASA करेगा लाइव प्रसारण
एक और उड़ता कीवी ! रॉबिन्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ लपका अद्भुत कैच
ईशान किशन का तूफ़ान! 58 गेंदों में 137 रन, क्या होगी टीम इंडिया में वापसी?
इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर जीता IML 2025 का खिताब
धरती से आए साथियों को देख खुशी से झूमीं सुनीता, अंतरिक्ष स्टेशन पर जश्न!