वडोदरा शहर में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक लॉ छात्र ने तेज रफ्तार कार से कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, हादसा करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने बताया कि 20 वर्षीय कार चालक रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को आशंका है कि चौरसिया नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद वह चिल्ला रहा था। मृतक महिला की पहचान हेमाली पटेल के रूप में हुई है, जो स्कूटर चला रही थी।
पुलिस ने बताया कि कार रक्षित के दोस्त मीत चौहान की थी, जो उसके बगल में बैठा था। रक्षित ने चौराहे की ओर जाते समय तेज गति से गाड़ी चलाई और कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। मीत चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बनाए गए वीडियो में क्षतिग्रस्त कार दिखाई दे रही है, और मीत चौहान दुर्घटना के लिए रक्षित को जिम्मेदार ठहरा रहा है। वीडियो में लोग रक्षित को पीटते हुए भी दिख रहे हैं, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार ने दो स्कूटरों को टक्कर मारी और सवारों को घसीटते हुए ले गई। राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में रक्षित दुर्घटना के बाद कार से बाहर निकलकर निकिता, निकिता... चिल्ला रहा है। फिर वह एक और राउंड, एक और राउंड! चिल्लाता है और ओम नमः शिवाय का जाप करता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी। रक्षित ने तेजी से मोड़ लिया, जिससे कार दोपहिया वाहन से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार, रक्षित चौरसिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है और वडोदरा में एमएस यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता बनारस में व्यवसायी हैं।
*Trigger warning : Horrible accident in Vadodara. A young boy has run over three people. The car is registered in the name of Deon Technology Pvt Ltd. pic.twitter.com/2bJK4F1qGI
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 13, 2025
होली और जुमे की नमाज: दिल्ली-संभल में सुरक्षा चाक-चौबंद, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
बेंगलुरु में डॉक्टर बहू का तांडव: सास-ससुर को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
रंग लगाने से मना करने पर छात्र की बेरहमी से हत्या, दौसा में सनसनी
मोगा में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों का प्रदर्शन और बाजार बंद
जान बख्श दें... ट्रंप ने पुतिन से क्यों की गुजारिश?
रत्नागिरी में होली के जुलूस को लेकर विवाद: मस्जिद पर हमले का दावा झूठा, पुलिस ने बताई सच्चाई
इंजमाम का IPL पर वार: बहिष्कार की उठी मांग!
संभल में होली का जश्न शांतिपूर्ण, मस्जिद के पीछे से निकला विशाल जुलूस
इंदौर: होली की ड्यूटी पर टीआई संजय पाठक का निधन, मुख्यमंत्री और डीजीपी ने जताया शोक
पुणे की रियल्टी फर्म में ब्लैकस्टोन का बड़ा निवेश, 1,150 करोड़ रुपये की डील!