उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में होली और जुमे को लेकर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. अधिकारियों ने लाट साहब के जुलूस के दौरान सतर्कता बढ़ा दी थी. रास्तों में पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया और मुस्लिम समाज ने नमाज का समय भी पहले बढ़ा दिया था.
इसके बावजूद, कड़ी सुरक्षा के बीच लाट साहब का जुलूस निकलने के दौरान कुछ जगहों पर हुड़दंगियों ने बवाल मचाया. खेरनीबाग, बड़े लाट साहब और घंटाघर के पास हिंसक घटनाएं हुईं.
सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में पुलिस ने हुड़दंगियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हुए.
घंटाघर पर भी आरएएफ के दस्ते ने लाठीचार्ज किया, क्योंकि जुलूस में शामिल लोग और पुलिस के बीच संघर्ष हो गया था. हुड़दंगियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके जिससे स्थिति और बिगड़ गई. पुलिस ने जुलूस को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मशक्कत की और कई लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड़ पर दो गुटों में हाथापाई की खबर आई. इस दौरान, पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे. पंखी चौराहा से घंटाघर की ओर बढ़ते हुए, पुलिस और आरएएफ ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
जैसे ही आरएएफ ने स्थिति को काबू करने की कोशिश की, लोगों ने जूते-चप्पल और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इसके बाद आरएएफ ने लाठियां भांजकर कई हुड़दंगियों को खदेड़ा और जुलूस को आगे बढ़ाया.
घटना के बाद शाहजहांपुर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच शुरू कर दी है.
यूपी के हर जिले में शांतिपूर्ण चल रहा होली और जुमे की नमाज का आयोजन शाहजहांपुर में कुछ हुड़दंगियों के कारण बवाल में बदल गया। पुलिस पर पथराव किया गया तो आएएफ ने भी लाठीचार्ज कर हुड़दंगियों को खदेड़ा और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी।#holi #Holi#Holi2025 pic.twitter.com/SIX1HKDdmE
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) March 14, 2025
ऊंट के मुंह में जीरा: मगरमच्छ को नंगे हाथों से खाना खिलाना पड़ा महंगा?
क्या भारतीय, क्या विदेशी, रंगों में डूबे क्रिकेट सितारे!
होली पर जलगांव में बड़ा हादसा: ट्रेन ने ट्रक को 500 मीटर तक घसीटा!
होली पर ज्ञान बांटना दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को पड़ा भारी, जनता ने सुनाई खरी-खोटी
चहल की वापसी: आईपीएल के बाद इंग्लैंड में मचाएंगे धमाल!
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन पर चढ़ा होली का रंग, वीडियो वायरल
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन होली के रंग में रंगे, गमछा डालकर चलाई पिचकारी!
बेंगलुरु में डॉक्टर बहू का तांडव: सास-ससुर को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन की होली पर सलाह: ऑफिस के कपड़ों में मत जाना, रंग नहीं छूटेगा!
वडोदरा: होली की रात नशे में धुत्त ड्राइवर ने रौंदे राहगीर, महिला की मौत!