पटना: पूरे देश में होली की धूम है और लोग एक दूसरे को रंगों से सराबोर कर रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी पटना स्थित पार्टी कार्यालय में अपनी मां रीना पासवान और पार्टी सांसदों के साथ होली मनाई.
पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार में इस साल नवंबर महीने में एक और होली मनाई जाएगी.
चिराग पासवान ने इस नवंबर की होली का राज भी खोला. उन्होंने कहा कि यह होली एनडीए के रंग में रंगी होगी. उन्होंने बिहार में एकतरफा माहौल होने का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार बनने जा रही है. एनडीए बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी.
सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए चिराग ने कहा कि सभी लोग आपसी मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाएं. उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत से पार्टी को आगे बढ़ाया था. चिराग ने 1-व्हीलर रोड स्थित कार्यालय पर होली मनाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके पिता की निशानी है.
गौरतलब है कि 1-व्हीलर रोड स्थित यह कार्यालय कुछ समय पहले चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस के कब्जे में था. पिछले साल नवंबर में ही राज्य सरकार ने उन्हें यह कार्यालय आवंटित किया था. चिराग पासवान ने कहा कि उनके लिए यह खुशी की बात है कि जिस जगह पर उनके पिता रामविलास पासवान ने दशकों तक होली मनाई, वहां आज वे भी रंगों का त्योहार मना रहे हैं.
*मेरे नेता - मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी भी होली के त्योहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाते थे। आज जब पापा नहीं है तो उनकी कमी जरूर खल रही है लेकिन उन्हीं का आशीर्वाद है कि पुनः पार्टी ,घर और परिवार में ये खुशियों का रंग आया है : @iChiragPaswan pic.twitter.com/rqyODdpEzY
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) March 14, 2025
टीम इंडिया में मौका न मिलने पर, युजवेंद्र चहल ने थामा विदेशी मुल्क का हाथ, इस दिन करेंगे डेब्यू
मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता ने लिया लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद!
होली के रंग में रंगे पुलिसकर्मी, थाने में ऐ मेरी कॉलेज की लड़कियों पर जमकर नाचे!
मस्जिद में अल्लाह हू अकबर के नारे, रंगों से सराबोर मुसलमान!
IND vs PAK: क्या भारत शारजाह से भागा था? इंजमाम उल हक का गावस्कर पर पलटवार
संभल में होली का उल्लास और जुम्मे की नमाज: शांति और सौहार्द का संगम
बलोच कूट रहे, तालिबानी घर में घुसकर मार रहे: पाकिस्तान अपनी ही आग में जल रहा
संभल में होली का जश्न शांतिपूर्ण, मस्जिद के पीछे से निकला विशाल जुलूस
यूक्रेन का रूस पर घातक प्रहार, तेल रिफाइनरी में भीषण आग
रोहित शर्मा के संन्यास पर कार्तिक का करारा जवाब: आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब!