होली के त्योहार के नजदीक आते ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है, वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी है कि कन्फर्म टिकट मिलना किसी सपने जैसा हो गया है।
इसी बीच, 10 मार्च को नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस में एक अजीब वाकया सामने आया। जीआरपी नई दिल्ली के एक कांस्टेबल, एमके मीणा, और एक टीटीई, राकेश पिप्पल, के बीच बहस हो गई। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, कांस्टेबल मीणा अपनी पत्नी को बिना टिकट एसी कोच में सफर करवा रहे थे। जब टीटीई पिप्पल ने उनसे टिकट मांगा, तो उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए महिला को स्लीपर कोच में भेज दिया और 530 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
इससे कांस्टेबल मीणा भड़क गए और टीटीई से बहस करने लगे। वायरल वीडियो में कांस्टेबल टीटीई को वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश करते हुए और उसे उठा ले जाने की धमकी देते हुए दिख रहा है। उसने यह भी दावा किया कि प्लेटफार्म उसका है।
जवाब में, टीटीई ने कहा कि उनके परिवार में कई आईपीएस अधिकारी हैं। इस पर कांस्टेबल ने जवाब दिया, होंगे आईपीएस, उनको भी बता देना, यहां स्टेशन का मालिक मैं हूं।
टीटीई राकेश कुमार पिप्पल ने इस घटना की शिकायत सीनियर डीसीएम को सौंपी है और कांस्टेबल एमके मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में कांस्टेबल लगातार टीटीई को वीडियो बनाने से मना कर रहा है। यह घटना रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार और दबंगई की एक बानगी है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
वीडियो में कांस्टेबल टीटीई से कहता दिख रहा है कि वह वीडियो न बनाए !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) March 13, 2025
होली के अवसर पर रेलवे में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जिससे यात्रियों को वेटिंग टिकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच, नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन में 10 मार्च को एक पुलिस कांस्टेबल और टीटीई… pic.twitter.com/hYhyDyZTpn
रील्स के लिए लड़कियों का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, बीच बाजार में मिली सीख!
रत्नागिरी में नमाज के दौरान मस्जिद में तोड़फोड़: पुलिस के सामने उपद्रवियों का तांडव
पश्चिम बंगाल: सोनाझुरी हाट में होली पर रोक, ममता सरकार का बड़ा फैसला
पाक सेना का झूठ बेनकाब: पंजाबी फौजी ने खोली पोल, कहा - मेरे सामने बलूचों ने 50-60 सैनिक मारे
होली पर किसी पर विश्वास न करें! वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
जिसे रंग से परहेज है, वो देश छोड़ दे : मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान
युवराज सिंह का तूफान! 7 छक्के ठोककर जड़ी तूफानी फिफ्टी
मोदी जी को हमेशा के लिए PM बनाने की साजिश! - परिसीमन पर संजय सिंह का BJP पर हमला
अभिषेक बच्चन की बी हैप्पी पर दर्शकों की उमड़ी प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से, जानें पूरी जानकारी