दरभंगा की मेयर अंजुम आरा अपने एक बयान के बाद विवादों में घिर गई हैं, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है। जुम्मा और होली को लेकर दिए गए उनके बयान पर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है।
मेयर अंजुम आरा ने शहरवासियों से नमाज के दौरान होली को रोकने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होली को रोका जाए। इसी बयान पर विवाद शुरू हो गया।
अब अंजुम आरा ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, मैंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है, लेकिन मेरी सिर्फ इतनी मंशा थी कि दरभंगा शहर में शांतिपूर्वक ढंग से त्योहार हो। इसी संदर्भ में मैंने बोला था, लेकिन अगर किसी की आस्था को ठेस पहुंची है तो मैं उस पर खेद व्यक्त करती हूं। मुझे कोई बांग्लादेशी तो कोई देशद्रोही कह रहा है। मगर मेरी सोच दरभंगा में त्योहार को शांति से संपन्न कराना है।
दरअसल, दरभंगा में त्योहार की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शांति समिति की बैठक की गई थी। इसी बैठक में मेयर अंजुम आरा ने शहरवासियों से यह अपील की थी।
मेयर अंजुम आरा ने पहले लोगों से अपील की थी कि दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक दो घंटे मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों पर होली ना खेलें। नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा था कि जुमे का टाइम नहीं बदल सकता, होली खेलने में ब्रेक लगाई जा सकती है। होली और रमजान कई बार पहले भी एक साथ आ चुके हैं और दोनों त्योहारों को हमने शांति से संपन्न कराया है। इस बार भी हमें शांति बनाए रखना है।
*#WATCH दरभंगा, बिहार: अपने बयान जुमे की नमाज के लिए होली खेलने पर थोड़ी देर का ब्रेक लगा देना चाहिए , पर दरभंगा मेयर अंजुम आरा ने कहा, मैंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है...लेकिन मेरी सिर्फ इतनी मंशा थी कि दरभंगा शहर में शांतिपूर्वक ढंग से त्योहार हो। इसी संदर्भ में मैंने… pic.twitter.com/l5lGfhXgMS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
राष्ट्रीय शिक्षा नीति: अचानक क्यों पलटा रुख? मंत्री ने निकाली स्टालिन की पुरानी चिट्ठी
सरकार उस पर शौचालय बनवा दे : औरंगजेब की कब्र पर मनोज मुंतशिर का विवादित बयान
बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक: मृतकों की आशंका, क्वेटा भेजे गए 200 ताबूत
चित्तौड़गढ़ स्कूल: अश्लील हरकतें करते थे प्रिंसिपल-मैडम, छात्रा का सनसनीखेज खुलासा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का देसी अंदाज: दाल-भात-चटनी का स्वाद!
पाकिस्तान का आरोप: बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण, भारत जिम्मेदार!
70 गाड़ियों और 300 पुलिसकर्मियों के साथ छापा! बरेली में उत्तराखंड पुलिस की फ़िल्मी अंदाज़ में दबिश
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी: नासा का पूरा प्लान
2AC कोच में चूहे! यात्री ने वीडियो बनाकर रेलवे को दिखाई सच्चाई
गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर!