बरेली, उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड पुलिस ने एक आश्चर्यजनक कार्रवाई को अंजाम दिया. उधमसिंह नगर जिले की पुलिस, 70 गाड़ियों और 300 कर्मियों के साथ बरेली में दाखिल हुई और मादक पदार्थ की तस्करी के आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की.
हैरत की बात यह रही कि इस कार्रवाई की जानकारी बरेली के किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नहीं थी.
बीती रात फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव अगरास में उत्तराखंड के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम आई थी. इस टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट, दंगा नियंत्रण दल, महिला पुलिस और अन्य विशेषज्ञ शामिल थे. गांव में भारी पुलिस बल को देखकर लोग दहशत में आ गए.
इस दौरान पुलिस ने 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया. हालांकि, उनसे किसी तरह की अवैध बरामदगी नहीं हुई. पूछताछ के बाद 15 लोगों को रिहा कर दिया गया, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
मादक पदार्थों को लेकर बरेली के कई क्षेत्र बदनाम हैं. स्थानीय पुलिस समय-समय पर इनपर कार्रवाई करती है. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस को भी एक सूचना मिली थी, जिसके बाद उधमसिंह नगर से आई पुलिस फोर्स ने बरेली में ताबड़तोड़ छापेमारी की.
उत्तराखंड के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के साथ 3 एसपी, दर्जनों सीओ, दारोगा आदि शामिल थे. देखते ही देखते रात में गांव छावनी में तब्दील हो गया.
जिले के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने बरेली पुलिस को इस कार्रवाई की कोई पूर्व सूचना नहीं दी थी. स्थानीय थाना और वरिष्ठ अधिकारियों को भी अंधेरे में रखा गया, जो कि पुलिसिंग के मानकों के खिलाफ है. उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी है.
बरेली पुलिस के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 1357 मुकदमे दर्ज किए गए और लगभग 1500 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अकेले फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में 176 मुकदमे दर्ज हुए और 200 लोग जेल भेजे गए. इस दौरान पुलिस ने 116 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की और अवैध मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. 2025 में अब तक 69 दिनों में 51 मुकदमे दर्ज कर 103 अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है.
*धामी पुलिस ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए सिंघम स्टाइल में 70 गाड़ियों के काफिले और 300 पुलिसवालों के साथ पहुंचे उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद...देखिये क्या हुआ फिर 😱
— Pyara Uttarakhand प्यारा उत्तराखंड (@PyaraUKofficial) March 12, 2025
CM धामी और उधमसिंह नगर SSP मणिकांत मिश्रा को सलूट है #UTTARAKHAND pic.twitter.com/4uUgLkMgYd
जाफर एक्सप्रेस पर हमला: बलूचिस्तान में सुरंग में फंसी ट्रेन, बंधक संकट गहराया
मोबाइल चलाते हैं तो सैटेलाइट इंटरनेट को समझ लें, मस्क के साथ एयरटेल-जियो कुछ बड़ा करने वाले हैं
वायरल वीडियो: जब आजम खान को सीओ अनुज चौधरी ने दिया करारा जवाब, भाग खड़े हुए!
तवा गर्म है, ठंडा कर देते हैं... योगराज सिंह ने सकलैन मुश्ताक को दिया करारा जवाब
बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक: शहबाज सरकार का भारत पर बड़ा आरोप, बताया साजिशकर्ता!
ऋषभ पंत को लेकर आमिर खान और रणबीर कपूर में झगड़ा, रोहित शर्मा ने किया बीच-बचाव!
निफ्टी लगाएगा लंबी छलांग? गोल्डमैन सैक्स की बड़ी भविष्यवाणी!
कैमरे के सामने भर-भरकर खाने वाले 24 वर्षीय टिकटॉकर की मोटापे से मौत
बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक, दहशत का वीडियो जारी
आमिर खान ने रणबीर कपूर को बुलाया सिंह , एनिमल एक्टर ने गुस्से में कहा - बुड्ढा सठिया गया !