पहली बार राजा भैया की भानवी कुमारी पर प्रतिक्रिया: ऑडियो जारी कर ’असली चरित्र’ उजागर!
News Image

उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी पत्नी भानवी कुमारी, जो लगातार मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगा रही थीं, ने दिल्ली में राजा भैया के खिलाफ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने भानवी कुमारी को खरी-खरी सुनाई और दावा किया कि उनका असली चरित्र अब सामने आ गया है।

अक्षय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि राजा भैया के खिलाफ भानवी सिंह की एफआईआर की खबर चर्चा में है, जो स्वाभाविक भी है, क्योंकि राजा भैया का नाम टीआरपी बढ़ाने वाला है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों से दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है, जिस पर भानवी सिंह के अनुरोध पर ही पत्रकारों की रिपोर्टिंग पर रोक लगाई गई है।

अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि राजा भैया ने मर्यादा के कारण इस विषय पर कभी कुछ नहीं कहा, और शायद कहेंगे भी नहीं, जबकि भानवी सिंह ने बदतमीजी की सभी हदें पार कर दी हैं। उनके ऊपर, राजा भैया के सहयोगियों और सेवकों के ऊपर मुकदमे दर्ज कराने के बाद, अब राजा भैया पर भी झूठी एफआईआर करा दी गई है।

उन्होंने आगे कहा कि अब भानवी सिंह का असली चरित्र सामने लाने का समय आ गया है। अक्षय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि भानवी सिंह संपत्ति के लालच में कई बार अपने माता-पिता पर हाथ उठा चुकी हैं। उन्होंने एक ऑडियो भी जारी किया, जिसमें भानवी सिंह की मां श्रीमती मंजुल सिंह, अपनी बेटी द्वारा पीटे जाने के बाद राजा भैया से रो-रोकर अपनी आपबीती सुना रही हैं।

अक्षय प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि भानवी सिंह के घर का नाम मोनू है, जिसे ऑडियो में सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिन्हें ऑडियो को फर्जी लग रहा है, उनके लिए वह पत्र भी संलग्न है जिसमें भानवी सिंह की 75 वर्षीय वृद्ध और बीमार मां ने उनके द्वारा बार-बार पीटे जाने, गाली-गलौच करने और धमकी देने से आतंकित होकर लखनऊ के पुलिस आयुक्त से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि भैया के ऊपर झूठी एफआईआर कराने के बाद अब संकोच और लिहाज का कोई मतलब नहीं रह जाता है। उन्होंने दावा किया कि भानवी सिंह का असली चेहरा दिखाने वाले कई प्रमाण ऑडियो, वीडियो और अभिलेखों के रूप में मौजूद हैं, जिन्हें वह समय-समय पर सार्वजनिक करते रहेंगे।

गौरतलब है कि भानवी कुमारी लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करके न्याय की मांग कर रही थीं। यह पहली बार है जब राजा भैया की ओर से मामले में किसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कॉल का ऑडियो और तस्वीरें साझा की हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कामरान अकमल की विकेटकीपिंग फिर सवालों के घेरे में, सोशल मीडिया पर हो रही थू-थू

Story 1

पीएम किसान की 20वीं किस्त कब? जानिए ₹2000 ट्रांसफर की तारीख और स्टेटस चेक करने का तरीका!

Story 1

मोदी नहीं, तो बीजेपी 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी: निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

Story 1

डॉलर का दर्जा छिनना विश्व युद्ध हारने जैसा: ट्रंप का बड़ा बयान, BRICS पर फिर हमला!

Story 1

केजरीवाल-हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने वाले ED अफसर कपिल राज ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा?

Story 1

बाबा का हाफ प्लेट खाना: व्लॉगर ने माँगा आधा, बाबा ने कर दिया सब कुछ आधा-आधा!

Story 1

कांवड़ियों के पैर दबाती पुलिस अफसर: सेवा भाव या कुछ और? अखिलेश यादव ने भी की तारीफ

Story 1

टाटा स्टॉक में दमदार उछाल: नतीजों के बाद 7 ब्रोकरेज ने दी राय, जानें कहां तक जाएगा भाव!

Story 1

कांवड़ यात्रा पर विवादित बयान: क्या रशीदी के लिए भगवा आतंक है कांवड़?

Story 1

निमिषा प्रिया की फांसी टालने में मौलाना का कोई हाथ नहीं, विदेश मंत्रालय ने किया साफ