दुबई के मैदान पर टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा। विराट कोहली ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई, वहीं वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से खूब रंग जमाया।
लेकिन, इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जिसने चुपचाप टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। जब भी भारतीय टीम मुश्किल में फंसी, इस खिलाड़ी ने हर बार संभाला। इसी वजह से चैंपियन बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी उनकी तारीफ करने से नहीं चूके।
टीम की जीत में लगातार बल्ले से योगदान देने वाले यह खिलाड़ी श्रेयस अय्यर रहे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन अय्यर ने बनाए। मुश्किल समय में अय्यर विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण के सामने ढाल बनकर खड़े रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 56 रनों की पारी हो या न्यूजीलैंड के मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ 79 रन, श्रेयस भारतीय टीम के लिए श्रेष्ठ साबित हुए। फाइनल में भी जब टीम इंडिया ने लगातार तीन विकेट खो दिए, तब अय्यर ने मोर्चा संभाला और 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
मैच के बाद कप्तान रोहित ने श्रेयस अय्यर को साइलेंट हीरो बताया। उन्होंने कहा, मुझे इस टीम पर गर्व है। हम जानते थे कि परिस्थितियां मुश्किल हैं, लेकिन हमने उनसे तालमेल बिठाया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हमें पता था कि वे सिर्फ 230 रन बना पाए हैं, लेकिन विकेट धीमा खेल रहा था। हमें साझेदारी की जरूरत थी। बल्लेबाजों ने साझेदारी निभाई। आप साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर को नहीं भूल सकते, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया। वह मध्यक्रम में हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहे। उन्होंने सभी बल्लेबाजों के साथ साझेदारी निभाई जो उनके साथ खेले। श्रेयस के साथ विराट ने भी अहम योगदान दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर ने 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए। लगभग हर मुकाबले में अय्यर ने बीच के ओवर्स में भारतीय टीम की पारी को बखूबी संभाला। उन्होंने पारी को बुनने के साथ-साथ रन गति को भी लगातार बरकरार रखा। फाइनल मैच में अक्षर के साथ अय्यर की अर्धशतकीय साझेदारी काफी महत्वपूर्ण साबित हुई।
इससे पहले 2023 में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में भी श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 66.25 की औसत और 113 के स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए थे। सेमीफाइनल मुकाबले में अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।
SHREYAS IYER IN CHAMPIONS TROPHY 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
- 15(17), 56(67), 79(98), 45(62), 48(62).
The Mr Consistent 🇮🇳 pic.twitter.com/CaergkVZsV
फन कुचलने का हुनर: गंभीर का इशारा, सिद्धू का जवाब!
राज ठाकरे के गंगाजल बयान पर सियासी घमासान, बीजेपी मंत्री बोले- हिंदू धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं!
मंत्री जी का नाम पुकारा, उपसभापति इधर-उधर देखने लगे, खरगे क्यों खड़े हो गए?
MP वायरल वीडियो: दरिंदगी! बेटा रोकता रहा, मां-बेटियों ने मिलकर पिता को डंडे से पीटा; पुलिस जांच में जुटी
मुझे मत छुओ मैडम : नशे में धुत महिला ने टैक्सी ड्राइवर से की बदसलूकी, वीडियो से भड़का आक्रोश
मम्मी-मम्मी , तोते को नहीं मिला घर में घुसने का रास्ता, खिड़की खटखटाकर करता रहा गुहार
OMG: बच्चों ने आधी रात में सांप को रस्सी बनाकर खेला, देखकर पकड़ लेंगे माथा
दुबई में लहराया तिरंगा: बुर्ज खलीफा हुआ टीम इंडिया की जीत से रोशन!
ऑटो ड्राइवर को परेशान करने वाले शख्स का वीडियो वायरल, लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
परीक्षा में नकल का अनोखा तरीका: छात्र ने बुद्धि का 100% इस्तेमाल किया, वीडियो हुआ वायरल