भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर 12 साल का सूखा खत्म किया। लगातार नौ महीनों में यह भारत की दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीत है, जिसकी वजह से हर कोई रोहित की कप्तानी की तारीफ कर रहा है।
इस जीत के बाद रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बार फिर एक सेंटेंस को भूलते हुए दिख रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी भुलक्कड़ आदत के लिए जाने जाते हैं। कभी वो अपना पासपोर्ट भूल जाते हैं, तो कभी कोई सामान। यहां तक कि वो ये भी भूल चुके हैं कि टॉस जीतने के बाद उन्हें बैटिंग करनी है या बॉलिंग।
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जब रोहित मीडिया से बात करने पहुंचे, तो अपनी मेहनत को ही बयां करना भूल गए।
आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के बाद मीडिया से बात करने के लिए ट्रॉफी लेकर बैठे रोहित शर्मा से मीडिया ने कई सवाल किए। इस दौरान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप को याद करते हुए ट्रॉफी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, इसमें कोई कमी नहीं है...ये भी..अरे आप मुझे सोचो कितना वो लगता है, ये जीतने के लिए। देखिए ट्रॉफी तो ट्रॉफी है आप कोई भी फाइनल जीतो बहुत गर्व होता है, मुझे ही नहीं पूरी टीम को।
उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। पत्रकार भी रोहित की बात सुनकर हंसने लगे। रोहित की भूलने की आदत शायद ही कभी जाएगी, हालांकि उनके फैंस को उनका भूलना भी पसंद आने लगा है।
रोहित शर्मा भारत के सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में अब तक भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रोहित ने 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 83 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
कितना वो लगता है...ये जीतने के लिए...😂#RohitSharma #ChampionsTrophy2025 #RohitSharma𓃵 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/81lFFOMjhG
— अभिषेक अजनबी ✍🏻 (@abhishekAZNABI) March 10, 2025
भारत की जीत पर 75 वर्षीय गावस्कर का बच्चों जैसा डांस!
संन्यास की अफवाहों पर रवींद्र जडेजा का करारा जवाब!
लालच में फंसे सांप की जान! अंडे के चक्कर में हुआ ऐसा हाल
अरे चाचा तो इमोशनल हो गए! संगत का असर समझाते अंकल का वायरल वीडियो
मुझे मत छुओ मैडम : नशे में धुत महिला ने टैक्सी ड्राइवर से की बदसलूकी, वीडियो से भड़का आक्रोश
जस्टिस जॉयमाल्या बागची: सुप्रीम कोर्ट के नए जज, 2031 में बनेंगे सीजेआई, सबसे लंबा होगा कार्यकाल!
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर सुनील शेट्टी ने दामाद के.एल. राहुल को दी खास बधाई, फैंस बोले - ससुर हो तो ऐसा!
क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हैं कोहली-रोहित की नज़रें?
दुबई में लहराया तिरंगा: बुर्ज खलीफा हुआ टीम इंडिया की जीत से रोशन!
महाराष्ट्र में मटन खरीदने से पहले देखना होगा मल्हार सर्टिफिकेट !