महाराष्ट्र: एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने गंगा नदी में प्रदूषण को लेकर राज ठाकरे के हालिया बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है, लेकिन सच्चाई से भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता।
पवार ने बताया कि वे महाकुंभ गए थे और उन्होंने वहां पवित्र स्नान भी किया था। उन्होंने कहा कि वे अपने लोगों के लिए हजारों लीटर जल लेकर आए थे। महाकुंभ में जाने से उन्हें शक्ति और प्रेरणा मिली, लेकिन राजनीति में होने के नाते वे अध्ययन और रिसर्च भी करते हैं।
उन्होंने कहा कि गंगा नदी की सफाई के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लेकिन वहां जाने के बाद जब उन्होंने पानी का प्रदूषण स्तर देखा तो यह निश्चित रूप से बहुत अधिक था। यही कारण है कि राज ठाकरे जी ने वहां के प्रदूषण की बात की है।
पवार ने आगे बताया कि उन्होंने जो हजारों लीटर पानी वहां से मंगवाया था, उसे साफ करना पड़ा। फिर भी, वे कहना चाहते हैं कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। सभी नेताओं को इस बारे में सोच-समझकर बात करनी चाहिए। उनके अनुसार, उस जल में इतनी शक्ति है कि उसमें से प्रदूषण के कण निकालने के बाद भी उसकी ताकत कम नहीं होती। प्रदूषण कम करने के बाद उन्होंने उसे अपने परिचित लोगों के बीच बांट दिया।
पवार ने स्वीकार किया कि गंगा में प्रदूषण काफी अधिक था, जिसकी वजह से उसके पानी का रंग भी बदल गया था। उन्होंने बताया कि चूंकि कुछ लोग गंगाजल को पीते भी हैं और बच्चों को स्नान भी कराते हैं, इसलिए उन्होंने उसे फिल्टर कराया था ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि गंगा जी की शक्ति विचारों और पानी में है। जय भवानी और जय श्री राम , जय हनुमान जी, जय मराठा ये तो हम सभी के विचार हैं। किसी पार्टी ने एक नारा दे दिया, किसी दूसरी पार्टी ने दूसरा नारा दे दिया, लेकिन ये सब तो हमारे ही विचार हैं, इसपर किसी का कोई अधिकार नहीं है। अब इसमें देखने वाली बात है कि आप नारे के पीछे धार्मिकता लेकर जा रहे हो या फिर धर्मांधता। बीजेपी जिस तरह की राजनीति करती है, वो निश्चित तौर पर धर्मांधता की ओर आगे बढ़ रही है।
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने महाकुंभ में गंगा के पानी को लेकर कहा था कि वह इतनी प्रदूषित है कि वे कभी ये पानी नहीं छुएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि देश में कोई भी नदी साफ नहीं है।
#WATCH | Mumbai: NCP-SCP MLA Rohit Pawar says, I went to Maha Kumbh, took a holy bath...We have spent thousands of crores for the cleanliness of Ganga River. But after going there, when we saw the pollution level of water, definitely it was high. That is why Raj Thackeray ji is… pic.twitter.com/5L3VzL4RoZ
— ANI (@ANI) March 10, 2025
औरंगजेब की कब्र नहीं हटनी चाहिए... मनोज मुंतशिर के तर्क पर सनातनी-मुसलमान भिड़े
जीत के जश्न से दूर भागे मोहम्मद शमी, सामने आई धार्मिक मान्यता!
हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते हम... मुस्लिम महिलाओं के बयान से मचा बवाल
बागेश्वर बाबा ने बिहार में बांधा मुरेठा, भक्तों की उमड़ी भीड़!
पेपर पढ़कर ही जवाब देंगे? मंत्री को क्लास में भेजो! - संसद में जया बच्चन का हंगामा
गोपाल मंडल ने फिर मचाया बवाल, मंच से की अश्लील बातें, प्रशासन मौन!
मां की मौत के बाद भी लाश से चिपटा रहा बच्चा, दफनाते समय भी नहीं छोड़ा साथ
बिहार के आरा में दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम में डकैती, 25 लाख के गहने लूटे
नदी किनारे बैठी बच्ची को जानवर ने खींचा, चीख पड़े लोग
सेना ने एक्शन किया तो 182 बंधकों की हत्या कर देंगे: BLA की पाकिस्तान को चेतावनी, ट्रेन हाईजैक का वीडियो सामने आया