उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जूते बनाने वाले रामचेत मोची अब अपना ब्रांड शुरू करने जा रहे हैं, जिसका नाम रामचेत मोची होगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उनकी जिंदगी में यह बदलाव आया है.
रामचेत ने राहुल गांधी से अपने ब्रांड को शुरू करने के लिए सहयोग मांगा है. हाल ही में राहुल गांधी ने उन्हें मुंबई बुलाया और चमड़ा कारोबारी सुधीर कुमार से उनकी मुलाकात करवाई. राहुल ने इन मुलाकातों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं.
रामचेत पहली बार हवाई जहाज से मुंबई पहुंचे, जहां उन्हें सुधीर कुमार के चमड़े के व्यवसाय को देखने का अवसर मिला. सुधीर कुमार का व्यवसाय विदेशों तक फैला हुआ है और उनके यहां नए-नए डिजाइन के बैग और सैंडल बनाए जाते हैं. रामचेत ने मुंबई में अपनी कारीगरी का हुनर दिखाया और मशीन से एक पर्स बनाया. सुधीर कुमार ने उनके काम की सराहना की और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
रामचेत ने बताया कि वह अपने बेटे को भी यह व्यवसाय सिखा रहे हैं और अपने ब्रांड रामचेत मोची को स्थापित करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उनकी छोटी सी दुकान पर बैठकर उनकी मदद की. रामचेत ने अपने कारोबार का विस्तार किया है और किराये पर एक जगह लेकर वहां मशीन लगाई है, जहां वह जूते बनाते हैं और उनके पास दो-तीन कारीगर काम करते हैं.
राहुल गांधी ने 6 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि चमार स्टूडियो के संस्थापक सुधीर राजभर लाखों दलित युवाओं की कहानी को समेटे हुए हैं. उन्होंने सुधीर को रामचेत से मिलवाया ताकि वे समझ सकें कि डिज़ाइन और इनोवेशन उनके व्यवसाय को कैसे नया रूप दे सकते हैं.
पिछले साल 26 जुलाई को राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में एक मामले में पेश होने गए थे. वापसी के दौरान वे रामचेत मोची के पास रुके थे. इस दौरान राहुल ने रामचेत से जूता सिलने के गुर सीखे थे. इस मुलाकात के बाद रामचेत मोची और उनका परिवार सुर्खियों में आ गया था. इसके बाद राहुल ने उनके लिए जूते सिलने की मशीन और कुछ कच्चा माल भेजा था. कुछ दिन पहले रामचेत मोची अपने परिवार के साथ गांधी परिवार से मिलने दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को अपने हाथ से बनी चप्पलें भेंट की थीं.
*Sudheer Rajbhar of Chamar Studio encapsulates the life and journey of lakhs of Dalit youth in India. Extremely talented, brimming with ideas and hungry to succeed but lacking the access and opportunity to connect with the elite in his field.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 6, 2025
However, unlike many others from his… pic.twitter.com/VOtnA9yqSD
पंजाबी इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या पर मीका सिंह का फूटा गुस्सा, सिख नेता को खुली चुनौती!
जी7 समिट से पहले साइप्रस और क्रोएशिया की यात्रा: पीएम मोदी का स्मार्ट मूव ?
तेज गिरावट! JLR के कमजोर प्रदर्शन से धड़ाम हुए टाटा मोटर्स के शेयर
क्या यही है बेशर्मी नहीं तो और क्या? हेलीकॉप्टर हादसे पर भाजपा प्रभारी का अटपटा बयान
IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के लिए 9 खिलाड़ी पक्के, बाकी 2 स्थानों पर सस्पेंस! किसे मिलेगा मौका?
ईरान की इज़राइल को कड़ी चेतावनी: आज रात हमले और भी सख्त होंगे!
मनाली में मौत से सामना: जिपलाइन टूटने से 30 फीट गहरी खाई में गिरी युवती!
उदास चेहरे, नम आंखें: रूपाणी को अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूट कर रोईं पत्नी अंजलि
अचानक बरसने लगे बम! लाइव बुलेटिन बना कब्रगाह, इजराइल ने ईरान के न्यूज़रूम पर बरसाए बम
कलेशी बुआ के हार प्रेम ने मचाया कोहराम, अखबार में छपा विज्ञापन!