उम्र का झांसा
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों कई इवेंट्स में नजर आ रहे हैं। हाल ही में, वो एक इवेंट के सिलसिले में दुबई पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी उम्र को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे सुनने वाले सन्न रह गए।
फैंस को किया हैरान
इवेंट में शाहरुख ने कहा, अगले साल मैं 60 साल का होने वाला हूं। लेकिन मैं दिखता बिल्कुल 30 साल जैसा हूं। उनकी ये बात सुनकर इवेंट में मौजूद लोग उन्हें हैरान नजरों से देखने लगे। क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके हीरो को ऐसा कुछ होगा।
आने वाली फिल्म पर बात
इसी इवेंट में शाहरुख से उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में भी पूछा गया। जिस पर उन्होंने कहा, मैं इसकी शूटिंग मुंबई में कुछ महीनों तक करूंगा। मेरे जो डायरेक्टर हैं सिद्धार्थ आनंद, वो बहुत स्ट्रिक्ट हैं। उन्होंने पठान बनाई थी। वो बहुत सख्त हैं, उन्होंने कहा है किसी को कुछ बताना नहीं। लेकिन मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, ये फिल्म आपको बहुत एंटरटेन करेगी।
फिल्मी करियर
शाहरुख ने बताया, मैंने अशोका, देवदास, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, पठान, जवान, डंकी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अब मैं शाहरुख खान एज शाहरुख खान किंग में नजर आऊंगा।
किंग की मेहनत
अपनी फिल्म की मेहनत को लेकर शाहरुख ने कहा, मैं इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं। सिद्धार्थ आनंद और पूरी टीम भी बहुत मेहनत कर रही है। हम अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश करेंगे।
फिल्म की टीम
बता दें कि सिद्धार्थ ने शाहरुख की कमबैक फिल्म पठान का निर्देशन किया था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म का स्क्रीनप्ले सुजॉय घोष, सिद्धार्थ आनंद, सुरेश नायर और सागर पंड्या ने लिखा है। वहीं, इसके डायलॉग्स अब्बास टायरवाला ने लिखे हैं।
स्टार कास्ट
फिल्म में शाहरुख खान, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा नजर आएंगे। ये सुहाना की थिएट्रिकल डेब्यू फिल्म होगी। हालांकि, फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश अभी जारी है, जो शाहरुख के अपोजिट दिखाई देंगी। फिल्म 2026 की ईद पर रिलीज होगी।
SRK says, ‘I am turning 60 this year, but damn, I look like 30,’ and we can’t disagree. He’s making age look irrelevant! 🔥@iamsrk @GlobalVillageAE @khaleejtimes #GlobalVillage #ShahRukhKhan #SRK #KingKhan #Dubai #DubaiGlobalVillage #SRKinDubai #King pic.twitter.com/HuEQDKLuIy
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 26, 2025
खड़गे की महाकुंभ पर तीखी टिप्पणी, गंगा में स्नान कर गरीबी मिटने पर चुटकी
महिला क्रिकेट की रन मशीन स्मृति मंधाना बनीं 2024 की वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर
भारतीय टीम के दिग्गज अश्विन-विराट से सीनियर हैं, लेकिन आज तक नहीं मिला पद्मश्री
प्रयागराज महाकुंभ में गृह मंत्री शाह ने साधु-संतों से की चर्चा, सीएम योगी भी रहे साथ
JPC ने वक्फ संशोधन विधेयक को मंज़ूरी दी, 14 संशोधनों को स्वीकारा
विमान पर गिरी बिजली, यात्रियों की हालत हुई पतली
बच्चे का देशभक्ति रैप सॉन्ग सुनकर झूमने पर हो जाएंगे मजबूर
यमुना के पानी पर सियासत तेज, अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस करेंगे हरियाणा के CM सैनी
स्कूल शिक्षकों का आपत्तिजनक वीडियो वायरल
जोमेल वारिकन और साजिद खान के जॉन सीना सेलिब्रेशन की जंग हुई वायरल