महाकुंभ की व्यवस्था को देखने का दिया न्योता
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने महाकुंभ को लेकर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई के बयान पर पलटवार किया है. आनंद दुबे ने हुसैन दलवई को महाकुंभ की व्यवस्था को देखने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि धर्म को पीछे छोड़ रेमो फर्नांडीज ने भी कुंभ में स्नान किया है और खुद समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने तक कुंभ में पवित्र स्नान किया है.
आनंद दुबे ने की निंदा
आनंद दुबे ने कहा, हुसैन दलवई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए. हुसैन दलवई को कुंभ के बारे में क्या पता? क्या वे कभी कुंभ गए हैं? उन्होंने इसे केवल टीवी पर देखा है. हम उन्हें कुंभ में आमंत्रित करते हैं और पवित्र स्नान कराते हैं.
व्यवस्था को लेकर हो रही खामियों के बारे में आनंद दुबे ने कहा
जब 35-40 करोड़ लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है, तो हमें इसे बर्दाश्त करना पड़ता है, भले ही प्रबंधन में थोड़ी कमी हो. यह सनातन का उत्सव है. मुझे नहीं पता कि इंडिया अलायंस के लोग बार-बार सनातन पर क्यों हमला करते हैं - चाहे वह डीएमके नेता हों या हुसैन दलवई जैसे नेता. यह दुखद है. हुसैन दलवई को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. उन्हें सनातन की नहीं बल्कि भाजपा की आलोचना करनी चाहिए.
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने दिया था बयान
महाकुंभ मेला 2025 पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा था, चूंकि महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, इसलिए व्यवस्थाएं भी अच्छी होनी चाहिए. श्रद्धालुओं को जत्थों में गंगा नदी में पवित्र स्नान करने की अनुमति दी जानी चाहिए. महाकुंभ में आम लोगों के पास रहने के लिए जगह नहीं है.
महाकुंभ की सुविधाओं के बारे में हुसैन दलवई ने कहा था
महाकुंभ में सुविधाएं अच्छी नहीं हैं. सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बीमारियां न फैलें. डुबकी लगाने से पापियों के पाप कैसे धुलेंगे? मुझे ऐसा नहीं लगता. किसी को भी पाप नहीं करना चाहिए. गरीबों की शिक्षा बंद कर दी गई है, नफरत फैलाई जा रही है, स्वास्थ्य सुविधाएं बंद कर दी गई हैं, ये सब पाप हैं और महाकुंभ के प्रबंधन में कई खामियां हैं.
#WATCH | Mumbai: On Congress leader Husain Dalwai s statement on #MahaKumbh2025, Shiv Sena (UBT) spokesperson Anand Dubey says, Husain Dalwai is a senior leader of Congress. He should think before speaking anything. What does Husain Dalwai know about Kumbh? Has he ever been to… pic.twitter.com/nUT9JykGtE
— ANI (@ANI) January 27, 2025
गृहमंत्री अमित शाह ने संगम में साधु-संतों संग लगाई डुबकी, किया गंगा पूजन
दिल्ली चुनाव: AAP ने जारी किया 15 गारंटी वाला मैनिफेस्टो, दिल्लीवासियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
महाकुंभ 2025: अमित शाह ने परिवार समेत संगम में डुबकी लगाई, साधु-संतों के संग सात्विक भोजन किया
बॉलीवुड का अधूरा सपना: सुभाष घई की देवा
विमान पर गिरी बिजली, यात्रियों की हालत हुई पतली
पाकिस्तानी स्पिनर बने जॉन सीना, बल्लेबाज को एक झटके में कर दी हवा टाइट
औरंगजेब बनेंगे बॉबी देओल, देखें लॉर्ड बॉबी का खतरनाक लुक
पाकिस्तान का टूटा सपना, 34 साल बाद वेस्टइंडीज ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
होबार्ट हरिकेन्स ने जीती बीबीएल ट्रॉफी, फाइनल में सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराया
भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, दूसरी बार बनीं ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर