दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल दोनों दिग्गज दलों- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं।
दिल्ली की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर सरकारी आवास में निर्माण घोटाले पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का शीश महल AAP के धोखे और झूठ का उदाहरण है। मोदी ने कहा, दिल्ली वाले AAP की आप-दा और उनके झूठ और फरेब से ऊब चुके हैं।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल पर CAG रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य घोटाले का आरोप लगाया है। माकन का दावा है कि दिल्ली के तीन अस्पतालों पर टेंडर में 382.52 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। उन्होंने कहा, केजरीवाल ने भ्रष्टाचार उजागर करने का दावा किया था, लेकिन आज, 14 CAG रिपोर्ट हैं जो उनकी सरकार के खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती हैं।
दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने ही सबसे पहले दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर ही मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा है कि चुनावी माहौल में कांग्रेस इस घोटाले को मुद्दा बनाकर AAP को घेरने की कोशिश कर सकती है।
बीजेपी के नेता आप-दा शब्द का इस्तेमाल करके केजरीवाल और AAP की सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं के भाषण में भले ही आप-दा शब्द नहीं सुनाई देता, लेकिन उनका लहजा भी कुछ मिलता-जुलता ही लगता है। दोनों ही दल AAP को कट्टर बेईमान कहकर घेरने की रणनीति अपनाए हुए हैं।
#WATCH | #DelhiElections2025 | Congress leader Ajay Maken says, The Delhi CM made his party on the basis that he will fight corruption... At that time, he made corruption allegations against Congress based on CAG reports... Today, there are 14 CAG reports that make serious… pic.twitter.com/dKFYyTk1ey
— ANI (@ANI) January 22, 2025
क्या गोश्त सिर्फ मुसलमान खाता है? काली पूजा-दुर्गा पूजा पर शाहनवाज हुसैन का बयान मचा रहा धमाल
टेस्ला साइबर ट्रक की हूबहू नकल! पाकिस्तान में लॉन्च हो गया सस्ता और मजेदार वर्जन
भारत ने इंग्लैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की, दो गेंदों ने पलट दी मैच की तस्वीर
भूकंप के जोरदार झटकों से हिली धरती, फिलीपींस में अफरातफरी
डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच चीन का बड़ा दांव, नया फ्रिगेट उतारा समुद्र में, उड़ेगा ट्रंप का मजाक
अनंत सिंह का डंका, जनता को छुआ तो छोड़ेंगे नहीं... फायरिंग के बाद गूँजी हुंकार
चुम दरांग की चुप्पी टूटी, विवियन की पार्टी में न बुलाए जाने पर कहा- बुलाया नहीं
केजरीवाल को बुलिंग पर नसीहत: हरदीप सिंह पुरी ने सुनाया बचपन का किस्सा
रणजी ट्रॉफी में भी फेल हुए रोहित शर्मा, फैंस को किया निराश
तमिलनाडु के 18 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ ने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़कर मचाया कोहराम