हादसे का मंजर: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पचोरा स्टेशन के पास शाम करीब 5 बजे एक भीषण हादसा हो गया। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद किसी ने चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुकी। इसके बाद भगदड़ मच गई और यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इसी दौरान, सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने अचानक ट्रैक पार कर रहे यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
अफवाह और भगदड़: पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी, जब यह परांडा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगीं। इसी दौरान, यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैल गई। डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया।
ट्रेनों की टक्कर: यात्रियों के ट्रैक पर आने के बाद सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद पटरियां खून से लथपथ हो गईं और लाशें बिखर गईं।
अधिकारियों का बयान: मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि चेन खींचने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
जांच और सुरक्षा उपाय: रेलवे पुलिस और स्थानीय अधिकारी हादसे की जांच में जुटे हुए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी और सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाएगा।
*अफवाह से पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्री.. हादसे की तस्वीरें विचलित कर सकती हैं #IndianRailways #TrainAccident #Maharashtra #KarnatakaExpress @pratyushkkhare @pandeyambarish pic.twitter.com/FqRj2OJB8k
— Zee News (@ZeeNews) January 22, 2025
फैमिली हो तो ऐसी.. , ट्रंप के शपथ ग्रहण में उषा वेंस के बच्चे की शरारत ने जीता लोगों का दिल
4,4,6,4,4: संजू सैमसन ने हैट्रिक वाले अंग्रेज गेंदबाज के छक्के छुड़ाए
अमेरिकी नागरिकता पर ट्रम्प के आदेश का भारतीयों पर पड़ेगा क्या असर?
चलती थार से बैलेंस बिगड़ा, छत से धड़ाम... फिर छात्र हुए एक्सीडेंटल
MI केपटाउन को बारिश से फायदा, प्लेऑफ के करीब
कुर्ती में नाची महिला लेकिन सलवार गायब... बेहयाई और बेशर्मी की हदें हुई पार
पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री कूदे, कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 12 की मौत
बुजुर्ग टैक्सी ड्राइवर की महाकुंभ यात्रा ने छूए पैर
बांग्लादेश के डांसिंग सेलिब्रेशन ने जीत की खुशी बयां की
जाग गया ट्रंप का भारत प्रेम!