भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सिर्फ 132 रनों पर समेट दिया। वहीं छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाई।
संजू ने एक ओवर में कूटे 22 रन
भारतीय पारी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने की। पहले ओवर में संजू ने सभी गेंदें खेलीं और सिर्फ एक रन बनाया। लेकिन दूसरे ओवर में उनके बल्ले ने खूब धमाल मचाया। भारतीय पारी का दूसरा ओवर गस एटकिंसन ने डाला। लेकिन एटकिंसन के लिए ये ओवर बहुत महंगा साबित हुआ। एटकिंसन की पहली दो गेंदों पर संजू ने चौके लगाए। तीसरी गेंद डॉट रही। इसके बाद सैमसन ने चौथी गेंद पर छक्का लगा दिया। वहीं पांचवीं और छठी गेंद पर सैमसन ने दो और चौके बटोर लिए। इस तरह से संजू ने एक ही ओवर में कुल 22 रन कूट दिए।
फिर भी सस्ते में आउट हुए सैमसन
सैमसन ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। तेज शुरुआत के बावजूद संजू सैमसन जल्दी पैवेलियन लौट गए। संजू ने 20 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने उन्हें अपनी गेंद पर एटकिंसन के हाथों कैच कराया।
टेस्ट में हैट्रिक ले चुके हैं एटकिंसन
गस एटकिंसन अपना चौथा ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। इस फॉर्मेट में उनके पास अभी अनुभव की कमी है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वे खुद को साबित कर चुके हैं। क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में उन्होंने हैट्रिक भी झटकी है। ये कारनामा इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने 2024 के आखिरी में ही किया है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच वेलिंग्टन में खेला गया था। इसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को एक के बाद एक आउट करके हैट्रिक झटक कर इतिहास रच दिया था।
*4⃣, 4⃣, 6⃣, 4⃣, 4⃣
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Dial S for Stunning, Dial S for Sanju Samson 🔥 🔥
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IamSanjuSamson | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F6Ras6wYeb
अद्भुत! चाकू 2.5 इंच अंदर घुसने के 5 दिन बाद इतने फिट कैसे हो गए सैफ अली खान? संजय निरुपम ने उठाए सवाल
वरुण चक्रवर्ती के सामने नाचने लगे अंग्रेज, 3 गेंदों में कर दिया काम तमाम
पाकिस्तानी टीम की हुई दुर्गति! इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर, टूट गया खिताब जीतने का सपना
पुलिस को सड़क पर गिराकर बेहोश किया
कुछ गड़बड़ नहीं है दया! घर लौट सैफ पर लोगों को शक, स्पाइनल चोट के बाद इतनी जल्दी कैसे चल सकता है कोई शख्स, डॉक्टर ने बताया पूरा सच
ILT20: रोमारियो शेफर्ड की 5 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाजी, अबु धाबी नाइट राइडर्स को 28 रनों से हराया
पापा की परी का कमाल: कार ठोकी, फिर ऐसे निकली जैसे कुछ हुआ ही ना हो
भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीती PD Champions Trophy
महाकुंभ की भव्यता! इसरो ने जारी की तस्वीरें, दिखाया लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा और पवित्र संगम
जलगांव में आग की झूठी अफवाह, बैंगलोर एक्सप्रेस ने कुचला