कोलकाता में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है। एक तरफ अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने वहीं वरुण चक्रवर्ती ने भी एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर धमाल मचा दिया।
अपने जादुई फिरकी से दिग्गज बल्लेबाजों को चकमा देने वाले वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता के मैदान पर भी अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट झटके। इंग्लैंड की पारी के आठवें और अपने दूसरे ओवर में चक्रवर्ती को दो विकेट मिले। पहले उन्होंने हैरी ब्रूक को 14 गेंदों पर 17 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को भी चलता किया, जो अपना खाता नहीं खोल सके।
इसके बाद चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को भी अपने जाल में फंसाया। 68 के निजी स्कोर पर बटलर चक्रवर्ती की एक गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी को कैच थमा बैठे।
वरुण ने अपने दूसरे ओवर में जिन दो बल्लेबाजों को आउट किया वे दोनों ही बोल्ड हुए थे। उन्होंने पहले हैरी ब्रूक के डंडे बिखेरे और एक गेंद बाद लिविंगस्टोन को भी क्लीन बोल्ड कर दिया। खास बात यह है कि चक्रवर्ती के टी-20 इंटरनेशनल में पिछले 11 में से 6 विकेट बोल्ड के जरिए आए हैं।
मिस्ट्री स्पिनर के रूप में पहचाने जाने वाले वरुण चक्रवर्ती की गेंदों को बल्लेबाज समझ ही नहीं पाते हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के साथ भी ईडन गार्डन्स में ऐसा ही हुआ। वरुण 2024 से अब तक टी-20 में सिर्फ 8 मैचों में ही 20 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस मैच से पहले साल 2024 से उनके सात टी-20 मैचों में 17 विकेट थे, लेकिन अब उनके नाम 8 मैचों में 20 विकेट हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। उनके ओवरऑल टी-20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार 5 विकेट लेने में भी कामयाब रहे।
*Timber strikes ✅
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
A double-wicket over ✅
Varun Chakaravarthy picks up two! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @chakaravarthy29 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1TTAWJuvJy
ICC का ऐलान: 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जानें भारत के मैच
दामाद के बाद बेटियों पर बवाल: क्या संजय झा की बेटियों को बिना अनुभव के मिला सरकारी वकील का पद?
चेन्नई जाने वाले विमान में खराबी, 12 हजार फीट पर मंडराया, फिर सुरक्षित लैंडिंग!
पुणे-दौंड ट्रेन में आग: शॉर्ट सर्किट से मची अफरा-तफरी, यात्री हिरासत में!
पुणे-दौंड ट्रेन में आग: शौचालय में बीड़ी पीने से मची अफरातफरी
शाला प्रवेश उत्सव पर स्वागत की जगह बच्चों को थमाए झाड़ू-फावड़े!
IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के लिए 9 खिलाड़ी पक्के, बाकी 2 स्थानों पर सस्पेंस! किसे मिलेगा मौका?
ट्रेन के टॉयलेट में लगी भीषण आग, बंद दरवाजे में फंसा चीखता रहा यात्री
लापरवाही का नतीजा: रैपिडो ड्राइवर ने महिला को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल!
अहमदाबाद विमान हादसा: छात्र के वीडियो में मिला अहम सुराग!