क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर ही ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिन्हें देखने के बाद खिलाड़ी, कमेंटेटर्स से लेकर फैंस तक के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। अक्सर ही क्रिकेट के मैदान पर हंसी-मजाक के मोमेंट देखने को मिलते हैं। हालांकि जो नजारा हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा।
खिलाड़ी पर पक्षी ने की पॉटी
यह अजीब सी घटना न्यूजीलैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश के दौरान घटी। एक मुकाबले के दौरान आदित्य अशोक नाम के खिलाड़ी पर पक्षी ने पॉटी कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य की जर्सी पर पक्षी ने पॉटी कर दी थी। इसके बाद वह जर्सी को हाथ से पकड़े हुए दिखे।
कमेंटेटर ने कहा- गुड लक
क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी के ऊपर पॉटी करने का ये संभावित रूप से पहला मामला हो सकता है। ऑकलैंड और वेलिंग्टन की टीमों के बीच खेले गए मैच में आदित्य अशोक को इसका सामना करना पड़ा। ऑकलैंड की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तब ही आदित्य पर किसी पक्षी ने पॉटी कर दी। इस पर मजाकिया अंदाज में आदित्य ने कहा, मैंने अभी-अभी अपनी शर्ट पर एक पक्षी को बिजनेस करते देखा है । फिर आदित्य अपने हाथ से जर्सी पकड़कर उस हिस्से को दिखाते हुए नजर आए जहां पर पक्षी ने गंदगी फैलाई। इस पर कमेंटेटर ने कहा, ओह ये तो गुड लक है आदि (आदित्य अशोक) ।
ऑकलैंड ने 53 रनों से जीता मैच
मुकाबले की बात करें तो ऑकलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्टिन गुप्टिल के 49 गेंदों में 82 और साइमन कीन के 35 गेंदों में 81 रनों की बदौलत ऑकलैंड ने तीन विकेट खोकर 215 रन बनाए। जवाब में वेलिंग्टन की टीम 162 रनों पर ढेर होकर 53 रनों से मैच गंवा बैठी। मुहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। डैनरू फर्न्स ने चार विकेट लिए। वहीं दो-दो सफलताएं साइमन कीन और एंगस ऑलिवर को मिली।
That s good luck straight from the sky! 😂
— FanCode (@FanCode) January 20, 2025
Adi Ashok got blessed by a bird while fielding but he saw the funny side of it! 😝#SuperSmashOnFanCode pic.twitter.com/zOlqO5hJ1W
बिग बॉस की हार ने झकझोरा रजत दलाल को, सामने आया निराशा भरा रिएक्शन
ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला बोला, चौकों-छक्कों की झड़ी ने रचा नया इतिहास
ऋषभ पंत की पंजाब किंग्स पर चुटीली टिप्पणी
रवि शास्त्री ने अपनी ही कमेंट्री में लूटी महफिल, खुद के छह छक्कों को किया याद
बैंकिंग कॉल के लिए RBI की नई गाइडलाइंस, करोड़ों यूजर्स को राहत
PAK vs WI: कब्रिस्तान में आओ , मुल्तान टेस्ट में मोहम्मद रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी से लिया पंगा; Video
नीरज चोपड़ा ने शादी की सात फेरे ली हिमानी मोर से, जानें कौन हैं गोल्डन बॉय की पत्नी
तुम सबको सुदर्शन से काट दूंगा : IIT से साधु बने बाबा ने खुद को बताया भगवान विष्णु
किन्नर जगतगुरु ने खोली अखिलेश यादव की पोल, महाकुंभ छोड़ ये क्या कर बैठे सपा अध्यक्ष? क्यों भड़क गए सनातनी
सचिन की अनदेखी कर रोहित के बैट पर बच्चे ने लिया ऑटोग्राफ